Jio 5G Recharge: आज ही करा लें ये रिचार्ज प्लान, दबाकर चलाएं हाई स्पीड 5G इंटरनेट – jio 5g recharge rs 239 with high speed unlimited 5g internet

नई दिल्ली।Jio की तरफ से देशभर में True 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा रहा है। अभी तक करीब 225 शहरों तक Jio 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है। जियो की ओर से यूजर्स को फ्री में 5G इंटरनेट सर्विस ऑफर की जा रही है। जिसकी मदद से यूजर्स मुफ्त में हाई स्पीड 5G सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि जियो की ओर से कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं, जो इस प्रकार हैं… क्या हैं 5G सर्विस के इस्तेमाल की वजह? जियो 5G सर्विस का लुत्फ उठाने की पहली शर्त है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए। साथ ही आपका 5G स्मार्टफोन कवरेज एरिया में मौजूद होना जरूरी है। इसके अलावा जियो 5G सर्विस का लुत्फ वही यूजर्स उठा पाएंगे। जिन्होंने पर न्यूनमत 239 रुपये का रिचार्ज कराया है। मतलब अगर 239 रुपये से ज्यादा वाला 4G रिचार्ज कराते हैं, तो आप फ्री में 5G इंटरनेट सर्विस का मजा ले पाएंगे। बता दें कि अभी तक जियो की तरफ से 5G रिचार्ज प्लान का ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा जियो 5G सर्विस के लिए आपके फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना चाहिए। इन शहरों में रोलआउट हुई जियो 5G सर्विस जियो ने 34 नए शहरों में True Jio 5G नेटवर्क को उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में जियो 5G की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। जियो ने जिन 34 शहरों में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया है, उसमें 8 तमिलनाडु, 6 आंध्र प्रदेश के शहर शामिल हैं। जबकि असम और तेलंगाना के तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र ओडिशा और पंजाब के दो शहर शामिल हैं। जबकि गया, अजमेर, चित्रदुर्ग और मथुरा शहर शामिल हैं। जियो वेलकम ऑफर जियो यूजर्स को वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। यह एक इनवाइट बेस्ड ऑफर है। इसमें 1 Gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है।