Memes on Hotstar: जियो सिनेमा वीडियो स्ट्रीमिंग की दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिससे डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म का धंधा बंद होने की नौबत आ गई है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान डिज्नी प्लस हॉटस्टार को होता दिख रहा है। दरअसल जियो सिनेमा ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से एक बड़ी डील छीन ली है, जिससे अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की प्रीमियम शोज जैसे गेम्स ऑफ थ्रोन्स, एचबीओ मूवी, डिस्कवरी और हैरी पॉटर सीरीज का लुत्फ जियो के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से उठाना जा सकेगा। वही आईपीएल को पहले से ही जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जा रहा हैं, जो जियो से पहले Disney+ Hotstar पर दिखाया जाता था।मुफ्त में देखें जियो सिनेमाजहां एक तरफ फिलहाल जियो सिनेमा जियो यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए रिचार्ज कराना होता है। ऐसे में डिज्नी पल्स हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स काफी नाराज हैं, और हॉटस्टार को डिलीट करने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स हॉटस्टार को लेकर मजेदार मीम्स ट्वीटर पर शेयर कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।Debarghya Sil ट्विटर यूजर्स ने हॉटस्टार को टैग करते हुए एक मीम शेयर किया कि क्या करूं जॉब छोड़ दूं..वही आशुतोष ने हॉटस्टार को लेकर ट्वीट किया कि – चल भाग जा यहां से..https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1651505788291289088?s=20सुजीत ने लिखा कि एक साल का सब्सक्रिप्शन बोलकर…. नो आईपीएल, नो एचबीओइसके अलावा Yenn नामक ट्विटर यूजर्स ने भी हॉटस्टार के बिखरते कारोबार पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है।वही जियो सिनेमा की एंट्री के बाद नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो को लेकर मजाक बनाया जा रहा है।