हाइलाइट्सरिलायंस जियो का नया प्रीपेड प्लानमहज 1 रुपये में मिल रहा प्लानमिल रहे कई बेनिफिट्सनई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इन प्लान की कीमत के हिसाब से यह देश का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की कीमत 1 रुपये है। जी हां, यह प्लान मात्र 1 रुपये में आता है और इसकी वैधता 1 दिन की है। इस प्लान को केवल MyJio ऐप पर ही उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इसके बाद जियो जो प्लान ऑफर कर रहा है और कंपनी का सस्ता प्लान है, वो है 119 रुपये का। क्या है प्लान के बेनिफिट्स: Jio कंपनी 1 रुपये का प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा रही है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। इसमें यूजर्स को 10MB डाटा दिया जाता है। वहीं, जब यह डाटा खत्म हो जाता है तो स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस प्लान का नाम ट्रेनिंग प्लान है।Flipkart BSD सेल में Infinix के ऑफर्स की बौछार, पहली बार इतने सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवीकहां मिलेगा यह प्लान: जियो ने इस नए प्लान को MyJio ऐप के Value सेक्शन के तहत लिस्ट किया है। अगर आप इस प्लान को 10 बार रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको 30 दिन की वैधता मिल जाएगी। यह प्लान फिलहाल Jio की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। 119 रुपये के प्लान्स की डिटेल्स:अगर बात 119 रुपये के प्रीपेड प्लान की करें तो इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 14 दिनों की है। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान 21 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 300SMS भी दिए जाएंगे।Motorola Moto G51 5G की सेल आज 12PM से होगी शुरू, हाथों हाथ खरीदने का वाला ऑफरकोई कंपनी नहीं दे रही इतना सस्ता प्लान:देखा जाए यह देश का सबसे सस्ता प्लान है। क्योंकि इससे सस्ता प्लान फिलहाल तक किसी भी कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यह प्लान पेश कर जियो ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी है।