TRAI ने अक्टूबर महीने का मायस्पीड डेटा रिलीज कर दिया है, ट्राई द्वारा देशभर मे आकलन किया गया डेटा रियल-टाइम बेसिस पर आधारित है। सामने आए डेटा के अनुसार, 4G सर्विस प्रोवाइडर सेगमेंट में हाई औसत डेटा डाउनलोड स्पीड में Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की स्पीड 21.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड रही। Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने डाउनलोड स्पीड के मामले में अपनी परफॉर्मेंस में सुधार किया है जिससे Jio नेटवर्क के साथ अंतर कम हो गया है। अक्टूबर में किसकी रही कितनी स्पीडअक्टूबर माह में Airtel की डाउनलोड स्पीड 13.2Mbps तो वहीं Vodafone Idea (Vi) की स्पीड 15.6Mbps स्पीड दर्ज की गई। याद दिला कें कि इससे पहले जून में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 5Mbps जबकि वोडाफोन आइडिया की डाउनलोड स्पीड 6.5Mbps दर्ज की गई थी।Flipkart Mobile Bonanza Sale: हाई डिमांड वाले इन 3 स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, 10 हजार से कम है कीमतवहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया ने अक्टूबर में 7.6Mbps की अपलोड स्पीड दर्ज की जो पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। Airtel और Reliance Jio की अपलोड स्पीड इस अविध में 5.2Mbps और 6.4Mbps दर्ज की गई है।Redmi Note 11T 5G को Free में जीतने का मौका, बस देने होगा इन 5 आसान सवालों का जवाबडाउनलोड स्पीड यूजर की इंटरनेट पर कंटेंट एक्सेस करने में तो वहीं अपलोड स्पीड यूजर की पिक्चर और वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करने में मदद करती है। Huawei Watch GT Runner हुई 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, 100 स्पोर्ट्स मोड्स समेत कई खूबियांकिसने खोए सबसे ज्यादा यूजर्सअगस्त के TRAI सब्सक्राइबर डेटा के अनुसार, Reliance Jio ने सबसे ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े तो वहीं वीआई ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर इस अवधि के दौरान गंवाए हैं। बता दें कि जियो ने 6 लाख 49 हजार से ज्यादा यूजर्स तो वहीं Vodafone Idea ने 8 लाख से ज्यादा यूजर्स खो दिए।