जियोबुक लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है। यह एक सस्ता लैपटॉप है। जिसके साथ यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर क्लाउड स्टोरेज है क्या? और इससे यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है। इससे पहले बता दें कि जियोबुक लैपटॉप को भारत में 16,499 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी बिक्री 5 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है। इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन स्टोरे से खरीदा जा सकेगा। साथ ही इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से हो रही है। यह एक 4G LTE और ड्यूल बैंड वाई-फाई वाला लैपटॉप है। इसमें जियोओएस का सपोर्ट दिया गया है।क्या होता है क्लाउड स्टोरेजक्लाउड एक वर्चुअल डेटा स्टोरेज होता है। इसमें डेटा स्टोर करने के लिए लैपटॉप में मेमोरी या स्टोरेज की जरूरत नहीं होती है। जब आपका मोबाइल या लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट रहता है, तो आपके डेटा को एक डेटा सेंटर में स्टोर कर दिया जाता है, आप जब चाहें, तो उस डेटा को इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डेटा को पर्सनल कंप्यूटर में रखने की जरूरत नहीं है। साधारण शब्दों में कहें, तो जीमेल और गूगल ड्राइव पर आपके ढ़ेर सारा डेटा मौजूद होता है। इसे क्लाउड पर स्टोर किया जाता है। वही आप जब चाहते हैं, उस डेटा को ऑनलाइन एक्सेस कर लेते हैं। इस क्लाउड स्टोरेज डेटा के लिए कंपनियां चार्ज करती हैं। अमेजन और गूगल जैसी कंपनियां क्लाउट स्टोरेज सर्विस ऑफर करती हैं। लेकिन अगर आप जियोबुक लैपटॉप खरीदते हैं, तो आप 100 जीबी तक का डेटा क्लाउट पर स्टोर कर पाएंगे।Jio Bharat V2 Unboxing: Camera ऑनलाइन पेमेंट वाला फोन बस 999 रुपये में, जानें डिटेलJioBook के स्पेसिफिकेशन्सJioBook का वजन सिर्फ 990 ग्राम है, जो MacBook Air से भी हल्का है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है। लैपटॉप 11.6 इंच स्क्रीन साइज में आता है। इसमें एक इन्फिनिटी कीबोर्ड और एक बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड दिया गाय है। लैपटॉप में इन-बिल्ट पोर्ट, ऑडियो और एक एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी दी गई है। लैपटॉप 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। JioBook एक HD वेबकैम के साथ आता है और स्टीरियो साउंड को भी सपोर्ट करता है।