JioBook से कम में खरीदें ये लैपटॉप, कीमत 14 हजार से कम, फ्लिपकार्ट दे रहा शानदार ऑफर – lenovo ideapad3 primebook 4g cheaper than jiobook laptop from flipkart

अगर आप एक अफोर्डेबल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं। हाल ही में मार्केट में जियो बुक लैपटॉप लॉन्च हुआ है। लेकिन इसकी कीमत 16,499 रुपये है। लेकिन अगर आपका बजट कम हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि जियोबुक से सस्ते में नया लैपटॉप खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14 हजार रुपये से कम है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..Lenovo IdeaPad3इस लैपटॉप की कीमत 13,990 रुपये है। जिस पर 1250 रुपये के बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। लैपटॉप को 784 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इस लैपटॉप में 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है। इसका पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है। लैपटॉप 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह एक क्रोम ओएस लैपटॉप है। इसका वजन करीब 1.12 किग्रा. है। इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।Jio Book 2023 Launch, First Look, Price in India : सस्ते लैपटॉप में फीचर्स है खास, कीमत जान हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियोPrimeBook 4Gइस लैपटॉप की कीमत भी 13,990 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की खरीद पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही बैंक डिस्काउंट ऑफर के तौर पर 1250 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा लैपटॉप को 685 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। लैपटॉप 11.6 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्राइम ओएस का सपोर्ट दिया गया है। यह 4G सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है।JioBookलैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक 8788 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें ड्यूल बैंड वाईफाई, सिम कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप की खरीद पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।