Jiocinema को टक्कर देने उतरा Disney+Hotstar! फ्री देखें क्रिकेट मैच, जानें किसे मिलेगा फायदा?

जियोसिनेमा ऐप आईपीएल और फीफा वर्ल्ड कप फ्री में दिखाकर काफी फेमस हुआ था। हालांकि अब जियोसिनेमा की टक्कर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार उतर चुका है। दरअसल एक वक्त क्रिकेट मैच के लाइव प्रसारण के ज्यादातर राइट्स डिज्नी प्लस के पास थे। लेकिन जियोसिनेमा ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीमिंग के राइट छीन लिए थे, जिसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूजर्स की संख्या लागातार घटनी चली गई है।मोबाइल ऐप फ्री देख पाएंगे मैचहालांकि अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोबारा से अपनी खोई हुई जमीन हासिल करना चाहता है। इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से एशिया कप 2023 और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के राइट हासिल किये है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से मोबाइल यूजर्स को फ्री में क्रिकेट मैच का प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप की जरूरत होगी।Netflix vs Amazon Prime Vs Disney+ Hotstar: सबसे सस्ते प्लान की Race, किसने मारी बाजीबड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट देखने के लिए रिचार्ज की जरूरतडिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ऐलान किया है कि वो मोबाइल ऐप पर फ्री में टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग करेगा। इसका मतलब है कि अगर आप मैच को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से फ्री में सेलेक्टेड मूवी और टीवी शोज का ऐड के साथ फ्री देखने का ऑफर दिया जा रहा है। जबकि 5 मिनट की फ्री क्रिकेट मैच लाइव देख पाएंगे।रिचार्ज प्लानमंथली – 299 रुपयेसालाना – 1,499 रुपये सालानातिमाही – 149 रुपये (मोबाइल)एशिया कप 30 अगस्त से..बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। जबकि आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच की 5 अक्टूबर से शुरू हो रही है। एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। जबकि क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होगा। इसमे कुल 48 मैच खेले जाएंगे।