JioPhone की BIS लिस्टिंग, 28 अगस्त को लॉन्चिंग की उम्मीद, जानें फोन से जुड़ी सारी डिटेल – jiophone listed on bis my launch on 28 august 2023 check details

रिलायंस जियो की तरफ से जियो फोन के लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इन फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस वेबसाइट पर सर्टिफिकेशन्स के लिए लिस्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो के दो फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन के लिए लिस्ट किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।28 अगस्त को लॉन्चिंग संभवबता दें कि एजीएम आगामी 28 अगस्त 2023 की दोपहर 2 बजे प्रस्तावित है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जियो की तरफ से इस सालाना इवेंट में जियो फोन को भी पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो 11 अगस्त को JBV161W1 और JBV162W1 नाम से दो स्मार्टफोन को अप्रूवल के लिए लिस्ट किया गया है। इस जियो इवेंट में मुकेब अंबानी की तरफ से जियो फोन को अनवील किया जा सकता है।JioPhone Next Review: फीचर फोन की कीमत में मिल रहा JioPhone Next, मजबूत डिजाइन और दमदार फीचर्स से है लैसजियो फो की डिटेल लीकइस बार की एजीएम में जियो फोन को स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 13MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।