हाइलाइट्सJoker मालवेयर का खतराColor Message ऐप है खतरनाकचोरी हो जाएगा डाटानई दिल्ली। Joker मालवेयर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दुनियाभर के साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला था। यह तरीका Joker मालवेयर था। Joker मालवेयर की बात करें तो इस मालवेयर से प्रभावित ऐप Google Play Store पर मिलती है। हाल ही में जो नई ऐप सामने आई है वो Color Message है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से पांच लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप नए इमोजी के साथ आपके एसएमएस टेक्स्टिंग को और मजेदार बनाने का दावा करती है।WhatsApp नंबर चेंज करना हुआ आसान, पुरानी चैट्स के डिलीट हो जाने की छोड़ दें टेंशनमोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स फर्म प्रेडियो के शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि यह ऐप बढ़िया अनुभव देती है लेकिन यह Joker मालवेयर से प्रभावित है। Google Play Store ने पहले ही इस ऐप को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है। हालांकि, इस ऐप का खतरा उन यूजर्स को है जो जिन्होंने इसे डाउनलोड किया है। अगर आप भी इनमें से एक हैं जिन्होंने इस ऐप को डाउनलोड किया है तो आपको इसे अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से तुरंत डिलीट करना होगा।Joker मालवेयर किसी न किसी ऐप के रूप में फोन में इंस्टॉल हो जाता है। दुनिया भर के लोगों को Joker मालवेयर के जरिए अतिरिक्त ऑफर देने के बहाने ठगा गया है। यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली किया गया है। लोगों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं लगता है और जब तक पता लगता है तब तक उन्हें चपत लग चुकी होती है।सुनहरा मौका: पूरे 75% के डिस्काउंट पर मिल रही है थर्मामीटर गन, कभी भी बढ़ सकते हैं दामहालांकि, आपको इस तरह की ऐप्स से बचना चाहिए। इस तरह की ऐप्स यूजर्स को झांसे देती हैं। आपको इस तरह की ऐप्स से सतर्क रहना चाहिए। खासतौर से उन ऐप्स से जो लिंक या फोटो, gif, वीडियो आदि पर क्लिक करने के लिए कहती हैं।