बेल्जियम पुलिस ने हाल ही में एंड्रॉइड ऐप यूजर्स को ‘Joker’ वायरस की वापसी के बारे में चेतावनी दी थी। सबसे लगातार वायरसों में से एक, जोकर एंड्रॉइड डिवाइसों पर हमला करता है और Google Play Store पर विभिन्न ऐप्स में खुद को छुपाता है। कहा जा रहा है कि यह वायरस उपयोगकर्ता को उनकी अनुमति के बिना भुगतान सेवाओं की सदस्यता लेने में सक्षम है। बेल्जियन पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा, “इस मैलिशियल प्रोग्राम को आठ प्ले स्टोर एप्लिकेशन में पाया गया है।”फोन से तुरंत हटाएं ये 8 ऐप्ससंयोग से, ये 8 ऐप वही हैं जो क्विक हील सिक्योरिटी लैब्स के शोधकर्ताओं ने इस साल जून में खोजे थे। मालवेयर की सूचना मिलने के बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था। हालांकि, एंड्रॉइड यूजर्स को इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से हटाना होगा। और जैसा कि बेल्जियम के अधिकारियों की हालिया चेतावनी से पता चलता है कि ऐसे उपयोगकर्ता हैं जिनके पास अभी भी ये ऐप उनके डिवाइस पर हैं और जोकर मैलवेयर के शिकार हो रहे हैं।ये भी पढ़ें- गजब का क्रेज! Samsung के इन फोन्स की 8 लाख प्री-बुकिंग, आप भी जानिए कौनसे हैं ये धांसू स्मार्टफोनजोकर वायरस से प्रभावित एंड्रॉइड ऐप्स की लिस्ट:Auxiliary MessageElement ScannerFast Magic SMSFree CamScannerGo MessagesSuper MessageSuper SMSTravel Wallpapersये भी पढ़ें- हजारों की बचत! Realme GT की पहली सेल कल, सालभर यूज कर वापस दे सकते हैं फोन, जानिए पूरी डिटेलयूजर को भनक तक नहीं लगतीजोकर सबसे लगातार चलने वाले मैलवेयर में से एक है जो लगातार एंड्रॉइड उपकरणों को लक्षित करता है। यह पहली बार वर्ष 2017 में पता चला था। क्विक हील के शोधकर्ताओं के अनुसार, जोकर एसएमएस, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस की जानकारी, ओटीपी समेत यूजर की कई संवेदनशील जानकारियां चुराता है। “इसकी वजह से आपको अपने बैंक अकाउंट में या अपने क्रेडिट कार्ड पर महीने के अंत में एक बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकता है।” बेल्जियम पुलिस ने ऐप के बारे में चेतावनी देते हुआ कहा, कि यह वायरस पेड सर्विसेज की सदस्यता लेता है, खासतौर से प्रीमियम सर्विसेज का, जिनके बारे में यूजर को भनक तक नहीं लगती।