अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि भारत में लोकप्रिय टीवी ब्रांड Kodak ने अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। जी हां Kodak द्वारा लॉन्च की गई Kodak SE TV सीरीज में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के मॉडल शामिल है। आपको बता दें कि 24 इंच और 32 इंच में एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा 40 इंच डिस्प्ले में फुल एचडी और बेजेल लेस डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा टीवी में वाई-फाई और मीराकास्ट का लाभ भी मिलता है। लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले टीवी में लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। यहां हम आपको Kodak SE TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।Kodak SE TV की कीमत और उपलब्धताकीमत की बात की जाए तो Kodak SE TV के 24 इंच मॉडल की कीमत 6,499 रुपये है। वहीं 32 इंच मॉडल की कीमत 9,499 रुपये और 40 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Amazon पर इन टीवी को आसानी से खरीदा जा सकता है।Kodak SE TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसफीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Kodak SE TV में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 24 इंच और 32 इंच में HD डिस्प्ले मिलती है, वहीं 40 इंच में Full HD डिस्प्ले मिलती है। आपको बता दें कि 40 इंच मॉडल बेजेल लेस डिजाइन, 400 निट्स तक ब्राइटनेस और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो क्वाडा कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ माली 450 जीपीयू मिलता है।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 0.5 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इनमें सोनी लिव, Zee5, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल आती हैं। इन स्मार्ट टीवी में गूगल एसिस्टेंट इनबिल्ट भी दिया गया है। साउंड सिस्टम की बात करें तो 24 इंच और 32 इंच टीवी में 20 वॉट स्पीकर दिया गया है। वहीं, 40 इंच मॉडल में 30 वॉट स्पीकर दिया गया है।इन तीनों स्मार्ट टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसाउंड सिस्टम है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इन स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई, वाई-फाई, दो यूएसबी पोर्ट और मीराकास्ट दिया गया है।