Lava Blaze 5G के 8 जीबी रैम वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। यह नया 8 जीबी रैम वेरिएंट बिल्कुल लहले जैसा ही है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसकी रैम को 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है। चलिए जानते हैं Lava Blaze 5G की कीमत और फीचर्स।Lava Blaze 5G 8GB रैम वेरिएंट की कीमत:Lava Blaze 5G में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे लावा ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे पहले 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है।Lava Blaze 5G के फीचर्स:यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 इंच का HD+ IPS LCD (720×1600) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC से लैस है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसकी रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और तीसरा VGA लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lava Blaze 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।