हाइलाइट्स:आज लॉन्च होगा Mi 11 LiteMi Watch Revolve Active भी होगा लॉन्चदमदार फीचर्स से होंगे लैसनई दिल्ली। Xiaomi आज भारत में अपना नया Mi 11 Lite लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे वर्ष 2021 का सबसे लाइटवेट और स्लिमेस्ट फोन कहा जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास बताई जा रही है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन का बेस वेरिएंट 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो Mi 11 Lite की भारतीय मार्केट में टक्कर OnePlus Nord CE 5G, iQOO Z3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। इस फोन के साथ कंपनी Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी।गेमिंग के लिए अनोखा! Samsung Odyssey G3 समेत इन 3 खास मॉनिटर की कीमत-फीचर्स देखेंकहां देखा जा सकता है Mi 11 Lite का लाइव इवेंट:इस फोन और स्मार्टवॉच का लाइव इवेंट आज दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। यह लाइव इवेंट कंपनी के सभी सोशल मीडिया चैनल पर देखा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं Mi 11 Lite के संभावित फीचर्स।Mi 11 Lite के संभावित फीचर्स:इस फोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। फोन में HDR 10+ सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4250 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जो 33W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही 8 का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। इसका सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होने की उम्मीद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिए जाने की संभावना है। साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।धूम मचाने जल्द आएगा देसी कंपनी Micromax का नया मोबाइल IN 2C! सामने आए ये खास फीचर्सMi 11 Lite कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले Mi 11X, Mi 11X Pro और Mi 11 Ultra को फ्लैगशिप सीरीज के तहत लॉन्च किया गया था। कंपनी Mi 11 Lite का 4G वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। इसमें वही चिपसेट दिया जाएगा जो Poco X3 में दिया गया है। यह है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया जा सकता है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती हैं।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखेंऔर वेरिएंट