नई दिल्लीXiaomi द्वारा अगस्त में MIUI 13 रिलीज किए जाने की उम्मीद है। अब रिलीज से पहले कंपनी ने अपनी डिवाइसेज में MIUI 12.5 अपडेट कर रही है। अब कंपनी ने Mi 11 Lite 4G और Mi 8 Lite के लिए MIUI 12.5 अपडेट रिलीज किया है। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स Mi 11 और Mi 8 सीरीज के टोन्ड-डाउन वेरियंट हैं। Mi 11 Lite 4G को मार्च के आखिर में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को अब कंपनी अलग-अलग मार्केट्स में उपलब्ध करा रही है। इस स्मार्टफोन को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है।सबसे धमाकेदार नए जियो प्लान! Reliance Jio के इन धांसू प्लान में हर दिन 3GB डेटाग्लोबल मार्केट में मी 11 लाइट 4G वेरियंट को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी फोन के लिए MIUI 12.5 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अपडेट का बिल्ड नंबर V12.5.3.0.RKQMIXM है। अभी सॉफ्टवेयर बिल्ड ‘स्टेबल बीटा’ फेज में है। यानी अपडेट को बैच में जारी किया जा रहा है।सेल, सेल, सेल! 3 हजार रुपये से कम में घर ले जाएं स्मार्ट टीवी, लिमिटेड पीरियड ऑफर बात करें मी 8 लाइट की तो इसे 2018 में MIUI 9 के साथ लॉन्च किया गया था। मीयूआई 9 ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर बेस्ड था। इसके बाद फोन को MIUI 10, MIUI 11 और MIUI 12 अपडेट मिले। अब, शाओमी ने इस फोन के लिए MIUI 12.5 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट चीन के यूजर्स के लिए मिल रहा है और इसका बिल्ड नंबर V12.5.1.0.QDTCNXM है। इसे भी चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ दूसरे मार्केट्स के यूजर्स के लिए भी इन स्मार्टफोन्स में सिस्टम अपडेट रोलआउट होगा। मी 11 लाइट 4G को MIUI 13 अपडेट भी मिलने की उम्मीद है।