हाइलाइट्स:मी 11 लाइट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हैफोन में 4250mAh बैटरी दी गई हैहैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया हैनई दिल्लीMi 11 Lite स्मार्टफोन को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी के इस फोन पिछले हफ्ते मी 11 फ्लैगशिप के टोन्ड-डाउन वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया था। मी 11 लाइट को लेकर कंपनी का दावा है कि साल का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दी गई है। मी 11 लाइट के अलावा Mi TV Webcam को भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।Mi 11 Lite: कीमत और ऑफर्समी 11 लाइट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, मीडॉटकॉम, मी होम स्टोर्स और दूसरे रिटेल चैनल के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।Mi 11 Lite Review: दिल चुरा लेगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला बेहद हल्का फोन मी 11 लाइट को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है।Realme Book को लेकर कंपनी का बड़ा खुलासा, Windows 11 पर हो सकेगा अपग्रेड Mi 11 Lite: स्पेसिफिकेशन्समी 11 लाइट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.55 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड 10-बिट डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मी 11 लाइट में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए हैं। सेल्फी और विडियो के लिए मी 11 लाइट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मी 11 लाइट में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। हैंडसेट में 4250mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।