Xiaomi Smarter Living 2022 इवेंट के दौरान ग्राहकों के लिए Mi Notebook Ultra और Mi Notebook Pro को लॉन्च कर दिया है। इवेंट के दौरान Mi TV 5X, Mi Band 6 और कुछ AIoT प्रोडक्टस लॉन्च किए गए हैं। Mi Notebook Ultra कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है जो 11वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ आता है। बता दें कि Mi Notebook Pro में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसका बड़ा वेरिएंट 15.6 इंच के डिस्ल्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें 3.2k QHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2500 x 1600 है। वहीं, Mi Notebook Pro में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2.5K है। Mi Notebook Ultra और Mi Notebook Pro के फीचर्स, कीमत समेत अन्य डिटेल्स निम्न हैं। Notebook Pro, Mi Notebook Ultra SpecificationsMi Notebook Ultra और Notebook Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। इनका प्रीमियम वेरिएंट 11 जनरेशन प्रोसेसर के साथ आता है। यह Core i5 और Core i7 मॉडल्स में आता है। बेस Core i5 मॉडल में 3.1GHz की क्लॉक स्पीड और मैक्सिमम 4.4GHz की क्लॉक स्पीड दी गई है। Core i7 मॉडल में बेस क्लॉक स्पीड 3.3GHz और बूस्टेड क्लॉक स्पीड 4.8GHz है। दोनों ही वेरिएंट Intel Iris Xe GPU के साथ आते हैं।ये भी पढ़ें-Smart Tv मार्केट में धमाका! आ गई 40W स्पीकर्स वाली Mi TV 5X सीरीज, मिलेगा 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंटये लैपटॉप 8GB/ 16GB रैम और 512GB NVMe SSD के साथ आते हैं। इनमें ड्यूल-हीट पाइप और फैन दिया गया है जो बेहतर थर्मल मैनेजमेंट का काम करता है। इसका Ultra मॉडल 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन QHD+ 2500 x 1600 पिक्सल है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसकी स्क्रीन को DC Dimming के साथ पेश किया गया है। यह 100 फीसद sRGB के साथ आता है। वहीं, इसका Pro मॉडल 14 इंच के डिस्प्ले और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 2K है। दोनों लैपटॉप बिल्ट-इन 720p वेबकैम के साथ आता हैं जो टॉप बेजल पर मौजूद हैं।इनमें बैकलिट सीजर मैकेनिज्म कीबोर्ड मौजूद है जो 1.5mm की ट्रैवल के साथ आता है। इन Mi लैपटॉप्स में बड़ा ट्रैकपैड और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इनमें विंडोज 10 दिया गया है। साथ ही MS Office ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं। ये लैपटॉप्स 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।ये भी पढ़ें-खूबियों का खजाना! 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आया Mi Band 6 फिटनेस बैंड, कीमत भी बजट मेंइसके Ultra मॉडल में 70WHr बैटरी दी गई है जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे USB Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकात है। यह 0 से 50 फीसद तक 45 मिनट में चार्ज हो जाता है। इसके छोटे यानी 14 इंच के मॉडल में 56WHr बैटरी दी गई है। इन लैपटॉप्स में Wi-Fi 6 और Thunderbolt 4 USB Type-C पोर्ट्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही USB Type-C port, USB 2.0 पोर्ट, USB 3.2 Gen1 पोर्ट समेत HDMI पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इनमें 2W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं जो DTS ऑडियो प्रोसेसिंग को सपोर्ट करते हैं।ये भी पढ़ें-क्या यही है Vodafone Idea का अंत? यूजर्स, Jio, Airtel और BSNL पर पड़ेगा क्या असर, समझे 6 प्वाइंट्स मेंNotebook Pro Price in Indiaमी नोटबुक प्रो के 14 इंच मॉडल की कीमत 56,999 रुपये है और यह मॉडल इंटेल कोर आई5 और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, Core i5 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। जबकि Core i7 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है।Mi Notebook Ultra Price in Indiaमी नोटबुक अल्ट्रा के Core i5 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। Core i5 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है तो वहीं Core i7 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये है।ये भी पढ़ें-हर जेब में होगा सस्ता JioPhone Next! ये है कंपनी का अगला बड़ा प्लान, 6 महीनों में कंपनी ला सकती है इतनी यूनिट्सग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए लैपटॉप खरीदने पर 3,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा, यह ऑफर i5 वेरिएंट पर है। वहीं, आई7 वेरिएंट पर 4,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इनकी सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, Mi Stores, Mi Home Stores आदि पर 31 अगस्त से शुरू होगी।