हाइलाइट्स:Mi Watch Revolve की कीमत में कटौती2000 रुपये कम हुई कीमतसस्ते में मिलेगा स्मार्टवॉचनई दिल्ली। Xiaomi जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Mi Watch Revolve Active। इसे भारतीय मार्केट में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Mi 11 Lite को भी लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टवॉच के लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी मौजूदा Mi Watch Revolve की कीमत को कम कर दिया है। इसे पिछले वर्ष सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसकी कीमत 9,999 रुपये है। लेकिन अब इसे कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।बुरी खबर! Battlegrounds Mobile India हो सकता है बैन, बताया जा रहा है सुरक्षा का खतराMi Watch Revolve की नई कीमत:लॉन्च के समय इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम कर दिया गया है। अब इसे 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदी जा सकेगी। Mi Watch Revolve के फीचर्स:इसमें 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 454×454 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए ही कंपेटिबल है। इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो 10 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड ऑफर करता है।कभी नहीं खोएंगे DL, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अगर इस तरह रखेंगे सुरक्षित, आज ही आजमाएं यह तरीकाइस स्मार्टवॉच को फिटनेस और स्लीप ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही यह एनर्जी और स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करती है। यह 50 मीटर तक पानी में रह सकती है। यह स्मार्टवॉच 420 एमएएच की बैटरी के साथ आती है और इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है। इसमें 14 दिन का बैटरी बैकअप मौजूद है। Xiaomi कल यानी 22 जून को Mi 11 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही Mi Watch Revolve Active को भी लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों डिवाइसेज को ऑनलाइन इवेंट द्वारा ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन इवेंट दोपहर 12.30 बजे से कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर शुरू होगा।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें