हाइलाइट्सBlack Hornet Nano है सबसे छोटा हेलीकॉप्टरआपकी मुट्ठी जितना होता है इसका साइजकीमत है किसी असली हेलीकॉप्टर जितनीनई दिल्ली। दुनियाभर में एक से बढ़कर एक हेलिकॉप्टर्स हैं जिनका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इनकी कीमत भी करोड़ों में होती है जिन्हें आम आदमी अफोर्ड भी नहीं कर सकता है। इन हेलिकॉप्टर्स का साइज किसी कार से लेकर किसी बड़े ट्रक जितना होता है। हालंकि दुनिया में एक हेलीकॉप्टर ऐसा भी है जिसका आकार आपके हाथ की मुट्ठी जितना होता है लेकिन इसकी कीमत किसी असल हेलीकॉप्टर जितनी होती है। क्यों हो गए ना आप भी हैरान, लेकिन अपने अभी जो पढ़ा वो बिल्कुल सच है और ऐसा एक हेलीकॉप्टर सच में मौजूद है, लेकिन इसका काम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना नहीं है बल्कि इसका काम निगरानी करना है। अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया है तो आज हम आपको इस हेलीकॉप्टर के बारे में बताने जा रहे हैं।Photo Credit: prox dynamicsअसल में PD-100 Black Hornet को तैयार करने का उद्देश्य संवेदनशील और हाई प्रायॉरिटी वाले अभियानों में सशस्त्र बलों को खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) सहायता प्रदान करना है। यह रिमोट से नियंत्रित होने वाला ड्रोन है जो अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की जान बचाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। अपनी लड़ाकू भूमिका के अलावा, पीडी-100 ब्लैक हॉर्नेट का इस्तेमाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को बचाने के लिए खोज और बचाव कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।Prox Dynamics नाम की कंपनी जो नॉर्वे में स्थित है उन्होंने इसे तैयार किया है और इस ड्रोन का इस्तेमाल संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, नॉर्वे, नीदरलैंड, पोलैंड, न्यूजीलैंड और भारत के सशस्त्र बलों द्वारा किया जाता है। ये 10 सेमी लम्बा और 2.5 सेमी चौड़ा है।एक ऑपरेटर को ब्लैक हॉर्नेट को कम से कम 20 मिनट में संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस धाकड़ हेलीकॉप्टर ड्रोन में कुल तीन कैमरे होते हैं; एक आगे की तरफ देखने का काम करता है, एक सीधे नीचे की तरफ निगरानी करता है और एक नीचे की ओर 45 डिग्री पर निगरानी करता है जिससे तकरीबन कोई भी हिस्सा इसकी नजरों से बच नहीं पाता है। एक ब्लैक हॉर्नेट पैकेज में दो हेलीकॉप्टर होते हैं। इन्हें 90% चार्ज के साथ 20-25 मिनट तक हवा में उड़ाया जा सकता है और संवेदनशील हिस्सों की निगरानी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस ड्रोन हेलीकॉप्टर की टॉप स्पीड 13 मील प्रति घंटे (21 किमी / घंटा) है। अगर बात करें कीमत की तो इसे खरीदने के लिए तकरीबन 1 करोड़ रुपये अदा करने पड़ते हैं।Photo Credit: Prox Dynamics