हाइलाइट्सएक शख्स ने किया आईफोन X को मॉडिफाई86,001 डॉलर में बिका यह फोनसैन फ्रांसिस्को का है मामलानई दिल्ली। पुराने आईफोन से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। जहां एक शख्स ने अपने पुराने आईफोन को मॉडिफाई कर लाखों रुपये में बेचकर सबको हैरत में डाल दिया है। ये मामला सैन फ्रांसिस्को का है। जहां एक शख्स ने अपने आईफोन X को मॉडिफाई कराया। इसके बाद 86,001 डॉलर यानी की करीब 64 लाख रुपये में बेच दिया। बता दें कि एप्पल ने आईफोन X मॉडल को साल 2017 में लॉन्च किया था। ऐसे में ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आईफोन का इतना पुराना मॉडल लाखों में बिक गया। हैरान करने वाली बात ये है कि आईफोन X को मॉडिफाई कराने के बाद न तो उसे हीरे-जवारात जड़वाए गए थे और न ही सोना-चांदी। फिर भी महज एक लाख रुपये की कीमत वाला आईफोन X अपने ओरिजिनल दाम से 64 गुना महंगा बिक गया। ये बात सबको हैरान कर रही है। बता दें कि साल 2017 में एप्पल ने भारत में आईफोन X की टॉप मॉडल की लॉन्चिंग प्राइस 1.02 लाख रुपये रखी थी। जो मॉडिफाई होने के बाद 64 लाख रुपये में बिक गया है।एक पंथ दो काज! गर्मी क्या सर्दी के लिए भी परफेक्ट हैं ये Top 3 AC, हर महीने 1,500 रुपये से कम में ले आएं घरये सुनकर सब हैरान तो जरूर हैं, लेकिन चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर मॉडिफाइड आईफोन X के महंगे बिकने की वजह क्या है?किस वजह से इतना महंगा बिका मॉडिफाइड आईफोन X?दरअसल, चार्जिंग के लिए आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार एप्पल आईफोन 13 के साथ भी USB टाइप C पोर्ट देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट केन पिलोनेल ने अपना दिमाग चलाया और आईफोन X में ही USB टाइप C पोर्ट लगा दिया। खास बात ये है कि इस पोर्ट के लगा देने के बाद भी आईफोन X बेहतरीन काम कर रहा था। बाद में मॉडिफाइड आईफोन X को केन ने eBay पर नीलामी के लिए डाल दिया।हमेशा के लिए बंद हो जाएगी Coronavirus Caller Tune, बस एक बटन करना होगा क्लिकनीलामी में लगी इतने लाख रुपये तक की बोली:iMore की एक रिपोर्ट की मानें तो, इस मॉडिफाइड USB टाइप C वाले आईफोन X को केन ने एक नवंबर को ऑक्शन (नीलामी) के लिए लगाया था। धीरे-धीरे इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ती दिखाई दी। जानकारी के मुताबिक, शुरू में 1600 डॉलर की बोली थी। जिसके बाद ये बोली बढ़कर 86 हजार डॉलर तक पहुंच गई। वहीं, बोली लगाने वाला एक शख्स करीब 64 लाख रुपये देने को भी तैयार हो गया। इतना सबकुछ जान लिया है, तो अब आईफोन X के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जान लेते हैं:एपप्ल के आईफोन X स्मार्टफोन में 5.8-इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया है।इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है।वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर्स के आईफोन X को इंट्रोड्यूज किया गया था। ये स्मार्टफोन फेस ID और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।इसमें A11 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है।बार-बार हो जाता है कंप्यूटर हैंग? मिनटों में हो जाएगा सुपरफास्ट, अपनाएं ये छोटी-सी ट्रिकआईफोन X मशीन लर्निंग, ऑग्मेंटेड रियलिटी (AI), 3D गेमिंग को सपोर्ट करता है।इसमें आपको ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि कैमरे के दोनों लेंस 12-मेगापिक्सल के हैं।ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) संग आते हैं।इसमें न्यू कलर फिल्टर, डीपर पिक्सल व इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है।इसमें सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फ्रंट फेसिंग फेसटाइम HD कैमरा है। जो बेहतरीन फोटो क्लिक करता है।