हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्ट स्माटफोन Moto G200 को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। आइए आपको Moto G200 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।Moto G200 Specificationsडिस्प्ले की बात करें तो इस लेटेस्ट Motorola Smartphone में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।सिर्फ 251 रुपये में 50GB डेटा के साथ वैलिडिटी भी लाजवाब, देखें ये 2 सस्ते प्लान्सकैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G200 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी200 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये मोटोरोला स्मार्टफोन Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।Jio की धुआंधार स्पीड के आगे सब हुए फेल, इस मामले में फिर अव्वल, छू भी नहीं पाए Vi-AirtelMoto G200 Priceइस लेटेस्ट Motorola Mobile फोन की कीमत EUR 449 (लगभग 37,800 रुपये) तय की गई है। बता दें कि फोन दो कलर वेरिएंट में उतारा गया है, ग्लेशियर ग्रीन और स्टेलर ब्लू।