motorola razr 40 series india launch, भारत में लॉन्च होगी Motorola Razr 40 सीरीज, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान – motorola razr 40 series india launch confirmed check details

Motorola ने चीनी मार्केट में Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप फोन लॉन्च कर दिए हैं। अब कंपनी इन फोन्स को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है। मोटोरोला ने देश में Motorola Razr 40 सीरीज के लॉन्च के बारे में जानकारी शेयर की है। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें “FlipTheScript” हैशटैग दिखाया गया है। ये फोन्स कब लॉन्च किए जाएंगे इनकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।मोटोरोला ने शुक्रवार को भारत में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज के लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है। हालांकि, भारत में कंपनी कौन-सी सीरीज लॉन्च करेगी और किस दिन लॉन्च करेगी, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मोटोरोला ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक डेडिकेटिड पेज भी बनाया गया है। साथ ही Coming Soon भी लिखा है।Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Razr 40 की चीनी वेरिएंट की डिटेल्स:फोन का अल्ट्रा मॉडल CNY 5,699 यानी करीब 66,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, Motorola Razr 40 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 यानी करीब 46,000 रुपये से शुरू होती है।Moto E13 Review : 7,000 रुपये में मिलेगा 20 हजार वाला धांसू डिजाइनमोटोरोला रेजर 40 सीरीज के फीचर्स:दोनों मॉडल एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं। Motorola Razr 40 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस है। वहीं, Motorola Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC पर काम करता है। दोनों फोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। Motorola Razr 40 Ultra में 3800mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बीच, Motorola Razr 40 में 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी है।