नई दिल्ली। Noise ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Noise ColorFit Icon Buzz को लॉन्च कर दिया है। जिसकी सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Noise की इस स्मार्टवॉच में Sp02 मॉनिटर, 7- डेज बैटरी लाइफ, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर और भी बहुत कुछ दिया गया है। तो चलिए जान लेते हैं कि Noise ColorFit Icon Buzz स्मार्टवॉच की कीमत से लेकर उसकी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स। स्मार्टवॉच की कीमत:Noise ColorFit Icon Buzz की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टवॉच 3,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश की गई है। हालांकि, स्मार्टवॉच की ओरिजिनल कीमत 4,999 रुपये है। स्मार्टवॉच की बिक्री आज यानी 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। Noise की इस नई स्मार्टवॉच में आपको जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे और ऑलिव गोल्ड कलर ऑप्शन दिए गए हैं। आप इनसे से कोई भी कलर चूज कर सकते हैं। इसे आप Amazon, Flipkart और Noise e-store से खरीद सकते हैं।Noise ColorFit Icon Buzz के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:बता दें कि Noise स्मार्टवॉच 1.69-इंच का TFT LCD डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। आपके लिए 100 से ज्यादा कस्टमाइज़ होने वाली और क्लाउड-आधारित वॉच फेसेस उपलब्ध हैं, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी वॉच को कस्टमाइज कर सकें।ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आ रही है। इसमें आपको वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट भी मिलेगा। वॉच में सिरी के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है। साथ ही, स्मार्टवॉच में लाउडस्पीकर और एक बिल्ट-इन माइक भी है, जिससे आप कलाई पर वॉच बंधी होने के दौरान भी कॉल कर सकेंगे या फिर कॉल रिसीव कर सकेंगे।मिलेंगे 9 स्पोर्ट्स मोडइसके अलावा इसमें आपको एक Sp02 मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको 9 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, योगा और भी काफी कुछ। ये स्मार्टवॉच डिवाइस ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी के साथ आ रही है और इसे कम से कम एंड्रॉइड 4 या आईओएस 8 पर चलने वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। डिवाइस को धूल और फिर पानी से बचाने के लिए IP67 रेट किया गया है।गौरतलब है कि ये स्मार्टवॉच 230mAh द्वारा समर्थित है, जिसे एक बार चार्ज करने पर आप आसानी से 7 दिनों तक चला सकते हैं और इसे दो घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है। आखिर में वॉच के वजन की बात करें, तो ये स्मार्टवॉच 44.5×36.5×11 मिमी और 50 ग्राम वजन की है।