TWS Earbuds under 2000: भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Noise Buds Prima Earbuds को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो बड्स एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर सपोर्ट करते हैं, साथ ही लो लेटेंसी गेमिंग मोड फीचर भी मिलेगा। आइए आपको Noise Buds Prima की कीमत, फीचर्स और सेल डेट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।Noise Buds Prima Featuresकंपनी ने बड्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिससे बड्स के फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। बड्स स्टीम डिजाइन और इंटरचेंजेबल ईयरटिप्स के साथ आते हैं। गेमप्ले के लिए 44ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेम मोड दिया गया है और बेहतरीन साउंड के लिए 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं जिनकी मदद से आप कॉल्स उठाना और रिजेक्ट करना, म्यूजिक प्ले और पॉज करना, वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करना शामिल है।Twitter Top Tweets 2021: देखें इस साल कौन से ट्वीट हुए सबसे ज्यादा Retweet और LikeNoise Buds Prima को कंपनी ने इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है जिसे लेकर दावा किया गया है कि केवल 10 मिनट के चार्ज पर बड्स 120 मिनट तक साथ देते हैं। बैटरी की बात करें तो चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ग्राहकों को मिलेगा। बड्स में क्वाड माइक सेटअप के साथ एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर को इंटीग्रेट किया गया है। Noise Buds Prima price in Indiaकंपनी ने फिलहाल बड्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन Flipkart ऐप से इस बात का पता चला है कि भारत में इन Noise Earbuds की कीमत 1799 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू होगी। ग्राहक ब्लैक, व्हाइट और क्रीन तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं।(फोटो- noise)