हाइलाइट्स:नोकिया 105 4G में 1.8 इंच QVGA डिस्प्ले हैहैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया हैइस फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर हैनई दिल्लीNokia 105 4G को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है। अब करीब दो हफ्ते बाद नोकिया के इस हैंडसेट के दाम का खुलासा कर दिया गया है। नया नोकिया फीचर फोन वायरलेस एफएम रेडियो और इनबिल्ट एलईडी टॉर्च के साथ आता है। फोन में 4G VoLTE सपॉर्ट भी मिलता है। एंट्री-लेवल फीचर फोन के अलावा, यह फोन चीन में AliPay के जरिए पेमेंट सपॉर्ट भी ऑफर करता है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने इसी महीने नोकिया 105 4G और नोकिया 110 4G फोन्स लॉन्च किए थे।Nokia 105 4G: कीमत और उपलब्धतानोकिया 105 4G को ई-कॉमर्स लिस्टिंग पर 229 चीनी युआन (करीब 2,609 रुपये) में लिस्ट किया गया है। फोन चीन में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 5 जुलाई से शुरू होगी। फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहक इसे छूट के साथ 199 चीनी युआन (2,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है।फिलहाल नोकिया 105 4G की ग्लोबल मार्केट के लिए कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Nokia 105 4G: स्पेसिफिकेशन्सड्यूल सिम वाले नोकिया 105 4G फीचर फोन में 1.8 इंच QVGA (120×160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दी गई है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर, 128MB रैम और 48MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए 32 जीबी तक का सपॉर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं। फोन में एक एलईडी टॉर्च भी है।प्रोलोडेड कॉन्टेन्ट की बात करें तो नोकिया 105 4G में गेम्स, इंटरनेट और इंग्लिश डिक्शनरी प्री-इंस्टॉल आते हैं। फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर भी है जो ऑन-स्क्रीन मेन्यू आइटम को जोर से पढ़ सकते हैं। नोकिया 105 4G चीन में Alipay इंटिग्रेटेशन भी सपॉर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 1020mAh की बैटरी मिलती है जिससे 4G नेटवर्क पर 5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 121x50x14.5 मिलीमीटर और वज़न 80.2 ग्राम है।