Nokia C12 Pro भारत में लॉन्च! itel और Realme से होगी टक्कर, कीमत 6,999 रुपये – nokia c12 pro launches in in india with 5gb ram and 8mp camera check price and offer

नई दिल्ली। Nokia की तरफ से एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश किया गया है, जिसे Nokia C12 Pro नाम दिया गया है। फोन को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। अगर फीचर्स की बात करें, तो फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेस के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम के साथ ही नाइट और पोर्टेट मोड दिया गया है। इस प्राइस कैटेगरी में Nokia का मुकाबला Realme और itel जैसे ब्रांड से होगा। Nokia C12 Pro कैमराअगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो फोन के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 8MP सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन नाइट और पोर्टेट मोड दिया गया है। जबकि फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। लेकिन फोन कौन सी चिपसटे दी गई है। इसके बारे में फिलहाल कोई डिटेल नहीं दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट Nokia C सीरीज का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 (Go एडिशन) सपोर्ट करेगा। इसमें 20 फीसद ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। फोन कम से कम दो साल सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। Nokia C12 Pro स्मार्टफोन 12 माह गारंटीड रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है। कीमत और ऑफर्स Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और नोकिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन लाइट मिंट, चारकोल एंड डॉर्क कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 6999 रुपये है। Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में कुल 4 रैम 64GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2 जीबी रैम और 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। इसके 5 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये है। इसमें 3GB रैम और 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।