Nothing ने लॉन्च किया अपना सब-ब्रांड CMF, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच लॉन्च से होगी शुरूआत – nothing sub brand cmf announced carl pei teased smartwatch and earbuds launch

Nothing ने अपने सब-ब्रांड CMF By Nothing को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई के नेतृत्व में चलाई जाने वाली इस यूके स्टार्टअप का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना है। इस ब्रांड के तहत सबसे पहले स्मार्टवॉच और इयरफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस नए ब्रांड की घोषणा अपने दूसरे स्मार्टफोन, नथिंग फोन 2 के लॉन्च के बाद की है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और यूनीक ग्लिफ इंटरफेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।YouTube पर एक कम्यूनिटी अपडेट में पोस्ट किए गए अपडेट के अनुसार, कार्ल पेई ने CMF बाय नथिंग के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक सब-ब्रांड है जिसका उद्देश्य प्रोडक्ट्स की एक नई सीरीज बनाना है जो बेहतर डिजाइन के साथ यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा। साथ ही यह भी कहा है कि CMF के पास नथिंग जैसे यूनीक डिजाइन वाली कंपनी का साथ है। अब इस नए डिवाइस का डिजाइन कैसा होगा ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।कार्ल पेई के अनुसार, नथिंग और CMF की अलग-अलग भूमिकाएं होंगी। जहां नथिंग ऐसे फोन बनाएगा जो प्रीमियम और यूनीक डिजाइन के साथ आते हों। वहीं, CMF बाय नथिंग ऐसी डिवाइस बनाएगा जो कम कीमत में आते हों जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे खरीद पाएं। पेई के अनुसार, CMF बाय नथिंग सब-ब्रांड की टीम पूरी तरह से अलग होगी।नथिंग प्रोडक्ट्स की डिटेल्स:नथिं ईयर 2 और नथिंग ईयर स्टिक ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) ईयरबड्स की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 4,999 रुपये है। वहीं, नथिंग फोन 2 की बात करें तो इसमें फ्लैगशिप-ग्रेड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसके रियर पैनल पर एलईडी-आधारित ग्लिफ इंटरफेस दिया गया है।