OnePlusTV 40 Y1S स्मार्ट टीवी की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह एक 40 इंच स्मार्ट टीवी है, जिसे डिस्काउंट के बाद 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे तो OnePlus 40 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 29,999 रुपये है। लेकिन बैंक और अन्य डिस्काउंट ऑफर के साथ टीवी को मात्र 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी की कीमत और ऑफर्सOnePlus 40 इंच स्मार्ट टीवीOnePlus TV 40Y1S स्मार्ट टीवी की MRP करीब 29,999 रुपये है। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म साइट फ्लिपकार्ट पर टीवी को छूट के साथ 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की खरीद पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद टीवी की कीमत 10,999 रुपये रह जाती है। हालांकि इसके लिए आपको अधिकतम एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठाना होगा। टीवी को OnePlus.com, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्रोमा पर स्मार्ट टीवी को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टीवी को आईसीआईसीआई बैंक ऑफर में 1500 रुपये की छूट दी जा रही है।OnePlus TV 40 Y1S स्पेसिफिकेशन्सOnePlus TV 40 Y1S स्मार्ट टीवी में 40 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1920×1080 है। टीवी में HDR 10, HDR10+ और HLG सपोर्ट दिया गया है। टीवी में क्वॉड कोर MediaTek MT9216 चिपसेटसपोर्ट दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। टीवी एंड्रॉइड टीवी 11 के साथ OxygenPlay 2.0 पर काम करती है।कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, डेटा सेवर, बिल्ड-इन क्रोकॉस्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट और दो USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें Netflix, Prime Video, and Google Assistant सपोर्ट दिया गया हैय़