OnePlus Ace 2 का लॉन्च कंफर्म, 24GB रैम और एयरोस्पेस ग्रेड 3D कूलिंग का मिलेगा सपोर्ट – oneplus ace 2 china launch confirm aerospace grade 3d cooling and 24gb ram

वनप्लस की तरफ से ऑफिशियली OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। फोन इसी माह अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं? फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं है।क्या है खास?कंपनी का दावा है कि OnePlus Ace 2 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो एयरोस्पेस ग्रेड 3D कूलिंग के साथ आएगा। टीजर रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने OnePlus Ace 2 के रैम वेरिएंट का ऐलान कर दिया है। फोन को 12जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन को 16 जीबी और 24 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा।OnePlus Nord CE 3 5G की सेल डेट आई सामने प्राइस और फीचर्स का हुआ खुलासा, देखें वीडियोलॉन्च टाइमलाइनचीन की सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म Weibo की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Ace 2 को चीन में अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एयरोस्पेस ग्रेड डायमंड थर्मल कंडक्टिव जेल और सुपरकंडक्टिव थर्मल ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्सफोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। इसका पीक रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन को 12GB जीबी रैम और 24GB LPDDR5x रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 1TB माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी जा सकता है। फोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। जबकि फोन के रियर में 50 MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 48 MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 32 MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा।