हाइलाइट्सOnePlus Nord 2 Pac Man Edition भारत में होगा लॉन्चमीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC प्रोसेसर से होगा लैस!लॉन्च की तारीख की फिलहाल स्पष्ट नहींनई दिल्ली।OnePlus ने घोषणा कर बताया है कि वो अपना नया Pac-Man एडिशन लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, इसकी स्पष्ट डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं। कंपनी ने एक टीजर के जरिए जानकारी दी है कि इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर में प्रोडक्ट के सामने “coming soon” लिखा है। कंपनी ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition को किस दिन लॉन्च किया जाएगा।लेटेस्ट लीक के अनुसार, OnePlus कंपनी Nord 2 का Pac-Man एडिशन लॉन्च करने पर काम कर रही है एक अलग लीक के अनुसार, यह फोन स्नैपड्रैगन 778G SoC के बजाय मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। यह प्रोसेसर किफायती फ्लैगशिप्स या प्रीमियम मिड-बजट स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। हालांकि, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 ने गीकबेंच सीपीयू बेंचमार्क में तुलनात्मक रूप से हाई स्कोर हासिल किया है। वहीं, स्नैपड्रैगन 778G भी काफी दमदार है। यह 6nm चिपसेट है जो गेमिंग और डेली एक्टिविटी को ठीक ढंग से करने में सक्षम है।बदलने वाला है WhatsApp! अगर नहीं किया ये काम तो आपका अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक, जानेंOnePlus Nord 2 की भारतीय कीमत:वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिली है लेकिन OnePlus Nord 2 की कीमत से इसका अंदाजा थोड़ा बहुत लगाया जा जा सकता है। इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। यह ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स कलर में आता है। फोन का Pac-Man एडिशन एक स्पेशल वेरिएंट होगा और वो भी एक अलग चिपसेट के साथ। इसकी कीमत OnePlus Nord 2 से कुछ अलग हो सकती है। माना जा रहा है कि इसकी तुलना में कीमत थोड़ी कम होने की उम्मीद है।डाटा हो गया है खत्म और नहीं है रिचार्ज कराने के पैसे? Jio दे रही 5GB डाटा फ्री! बस करना होगा ये छोटा-सा कामफीचर्स की बात करें तो फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि OnePlus Nord 2 Pac-Man एडिशन में चिपसेट के अलावा क्या अलग होगा। लेकिन यह कहा जा रहा है कि कुछ बदलाव और देखने को मिल सकते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं होगा जब कंपनी एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन जारी कर रही है। इससे पहले साल भी कंपनी ने MacLaren Edition लॉन्च किया था। वहीं, हाल ही में, कंपनी ने भारत में हैरी पॉटर एडिशन OnePlus Watch भी लॉन्च की है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखेंऔर वेरिएंट