Smartphone Blast: ऐसा पहली बार नहीं है जब फोन फटने की कोई घटना सामने आई हो, भारत में OnePlus Nord 2 लॉन्च के कुछ समय बाद ही इस हैंडसेट के फटने की खबरें सामने आई थी और अब एक बार फिर से हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के एक और OnePlus Mobile Blast की खबर मिली है। कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट और लिंक्डइंन पर वनप्लस स्मार्टफोन में ब्लॉस्ट की जानकारी दी थी। वनप्लस फोन फटने की ये खबरें अब कंपनी द्वारा किए जा रहे क्वालिटी चेक पर कई सवाल खड़े करती है।OnePlus Smartphone Blast को लेकर ट्विटर यूजर दुष्यंत गिरी गोस्वामी (@DushyantGiriGo7) ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए लिखा था – मेरे पास पॉपुलर ब्रांड OnePlus का फोन है जो बेस्ट क्वालिटी देने का वादा करता है।Flipkart Sale में 50MP कैमरा वाले Infinix Hot 11s पर डिस्काउंट, जल्दी करें 11 जनवरी तक मौकाट्वीट में लिखा है कि मेरा फोन 6 महीने पुराना था और फोन ( 2 जनवरी को) फट गया और वो भी तब जब मैं इसे पॉकेट से निकाल रहा था। आगे लिखा है, यह न केवल खराब है बल्कि घातक भी है।(फोटो- ट्विटर/दुष्यंत गिरी गोस्वामी)लिंक्डइंन पर पोस्ट के अनुसार, ये घटना OnePlus Nord CE में हुई है, यूजर का कहना है कि जब मुझे पॉकेट में ज्यादा हीट महसूस हुई तब मैंने फोन को जेब से बाहर निकाला और जेब से फोन को बाहर निकालने के 2-5 सेकेंड बाद ही फोन में ब्लॉस्ट हो गया।Tips and Tricks: बिना टाइप किए भेजें WhatsApp मैसेज, Google का ये फीचर करेगा मददपोस्ट में आगे लिखा हुआ मैं मर सकता था और आपके एम्प्लॉयी कहते हैं कि- “यह कोई बड़ी बात नहीं है।” क्या यह आपके कस्टमर सर्विस का स्टैंडर्ड है जिसे आप लोग सेट करना चाहते हैं?(फोटो- लिंक्डइंन/दुष्यंत गिरी गोस्वामी)7 जनवरी को ट्विटर यूजर दुष्यंत गिरी गोस्वामी ने ट्वीट किया कि 6 जनवरी रात 8 बजे वनप्लस टीम ने कॉल कर मुझे वादा किया कि मंगलवार तक कंपनी मुझे नया यूनिट भेजेगी।(फोटो- ट्विटर/दुष्यंत गिरी गोस्वामी)