हाइलाइट्सOppo A55s हुआ लॉन्च4000 एमएएच बैटरी से है लैसभारत में लॉन्च की जानकारी नहींनई दिल्ली। Oppo A55s Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का ना Oppo A55s है और इसें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो बजट-सेंट्रिक हैं। Oppo A55s एक 5G फोन है। इस फोन को अभी जापान में लॉन्च किया गया है। इसे जापान से बाहर भारत समेत किन देशों में पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स।Oppo A55s की कीमत:Oppo A55s की कीमत की बात करें तो यह JPY 33,800 है। भारतीय कीमत के अनुसार, यह 22,000 रुपये होता है। इसे ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। Oppo A55s के फीचर्स:OppoA55s में 6.5 इंच का Full-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर ColorOS 11 की स्कीन दी गई है।Oppo A55s में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो OPPO A55s में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 4G के साथ VoLTE और 5G जैसे फीचर्स दिए गए हैं।