हाइलाइट्स:ओप्पो ए सीरीज का नया स्मार्टफोनलुक और फीचर्स में जबरदस्त होगापावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ बहुत कुछनई दिल्ली।Oppo New Smartphone Oppo A93s 5G Launch Price Specs: बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन्स की बढ़ती डिमांड के बीच पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Oppo जल्द ही एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OPPO A93s 5G है। Oppo A Series के इस अपकमिंग 5जी फोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। बीते दिनों चीन की पॉपुलर सर्टिफिकेशन साइट TENAA और 3C पर ओप्पो ए93एस की झलक दिखी थी, जिसके बाद से इसकी लॉन्चिंग की खबरें जोर पकड़ने लगी। आज China Telcom product library पर ओप्पो ए सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की रिलीज डेट और प्राइस समेत अन्य जानकारियां सार्वजनिक की गई।ये भी पढ़ें-देखकर दिल खुश करें! कुछ ऐसे होंगे Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3देखें खूबियांOppo A Series के इस अपकमिंग 5जी फोन Oppo A93S 5G की संभावित खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन फुल एजडी प्लस है। ओप्पो के इस फोन को एंड्रॉइड 11 के कलर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। ओप्पो इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा! नई कंपनी नथिंग का पहला प्रोडक्ट Nothing ear 1 फ्लिपकार्ट पर होगा लॉन्च, देखें डीटेल्सओप्पो का धांसू 5जी स्मार्टफोनबैटरी और कैमराOppo A93S 5G को 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिखेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो हमेशा से अपने शानदार कैमरे के लिए जानी जाती है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ओप्पो ए93एस 5जी में शानदार कैमरे देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें-सस्ता मगर बढ़िया! Nokia C और Nokia G Series के 4 धांसू फोन भारत में होंगे लॉन्च, देखें फीचर्सकुछ ऐसा होगा ओप्पो का नया 5जी फोनदेखें कीमत कितनी?Oppo A93S 5G को अगले महीने 7 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस अपकमिंग 5जी फोन को Peach Soda, Early Summer Light Sea और Summer Night Star River जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं संभावित कीमत की बात करें तो इसके128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 23 हजार रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है।ये भी पढ़ें-Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब चैट करते हुए ही शॉपिंग भी कर सकेंगे, फेसबुक ने जोड़ा नया फीचर