लंबे इंतजार के बाद फाइनली ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 6 Pro 5G दिवाली एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी दिवाली एडिशन लगभग रेगुलर ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी के समान ही है, लेकिन इसे एक नया कलर ऑप्शन मिलता है। इवेंट में कंपनी ने Oppo Enco Buds का नया कलर वेरिएंट और Oppo F19s के कई सारे वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं।भारत में इतनी है Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition की कीमतOppo Reno 6 Pro 5G दिवाली एडिशन की कीमत 41,990 रुपये है और 12GB+256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ एक स्पेशल मैजेस्टिक गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में जुलाई में सिंगल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 39,990 रुपये थी, जो इसके ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक कलर वेरिएंट के लिए थी। मैजेस्टिक गोल्ड कलर ऑप्शन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।Oppo Reno 6 Pro 5G दिवाली एडिशन के स्पेसिफिकेशनडुअल-सिम (नैनो) ओप्पो रेनो 6 प्रो 5G भी Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलाता है। इसमें 6.550 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा हेडलाइन किए गए क्वाड रियर कैमरा सेटअप को पैक करता है। Oppo Reno 6 Pro 5G में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में दिया गया है। फोन 4500mAh बैटरी से लैस है और 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।