हाइलाइट्सOppo Reno 7 सीरीज की डिटेल्स लीक25 नवंबर को हो सकती है लॉन्चडिस्प्ले से लेकर कैमरा तक कई लीकनई दिल्ली। Oppo Reno 7 सीरीज को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी Weibo पोस्ट के जरिए मिली है। इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ही इसे ग्लोबल स्तर पर उतारा जाएगा। लीक्स के अनुसार, इस सीरीज के तहत तीन फोन्स को लॉन्च किया जाएगा। इसमें Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE शामिल होगा। बता दें कि Oppo ने एक पोस्टर के जरिए दो Reno 7 सीरीज फोन्स की जानकारी दी थी। इसें फोन के डिजाइन्स बताए गए थे। इस पोस्टर में Reno 7 और Reno 7 Pro उपलब्ध कराए गए थे। इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बिल्ड की कुछ जानकारी शेयर की है। इसके अनुसार, फोन को रियर कैमरा की जानकारी सामने आई है।लीक्ड जानकारी के अनुसार, इन फोन्स में रियर कैमरा Realme GT Neo 2 की तरह ही होगा। वहीं, इसका डिजाइन OnePlus Nord 2 से इंस्पायर होगा। पोस्टर के अनुसार, इस सीरीज में ब्लू और ग्रीन दिया जा सकता है।WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! रोलआउट हुआ यह नया फीचर, पहले से कहीं ज्यादा मिलेगा कंट्रोलOppo Reno 7:Oppo ने इस सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स के अनुसार कई डिटेल्स सामने आया है। लीक्स के अनुसार, Oppo कंपनी Reno 7 Pro+ के बजाय Reno 7 SE को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कहा तो यह भी जा रहा है कि Reno 7 Pro+ को भी लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन जब तक कंपनी इस बारे में कोई जानकारी नहीं देती है तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। Oppo Reno 7 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। साथ ही 64 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया होगा। यह फोन मीडियाटेक डायेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा।लाइन में लगने का झंझट खत्म, बिना कहीं जाए घर बैठे जमा करें बिजली बिल, बस करना होगा छोटा-सा कामOppo Reno 7 Pro:इसमें 6.43 इंच का ई3 एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दी जा सकती है। इसके अलावा 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेकेंडरी सेंसर भी दिया जा सकता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।