नई दिल्ली। Oppo Reno 7 Pro को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, यह फोन Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। एक टिप्सटर के मुताबिक, Oppo Reno 7 सीरीज में Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro की तुलना में बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस दी जा सकती है। Weibo डिटेल्स के अनुसार, इस Oppo स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PFDM00 है। जैसा कि हमने आपको बताया इसमें Sony IMX766 से लैस 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा ऐसे में यह Oppo Reno 6 Pro की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड माना जा सकता है।Vi के इस प्लान के आगे फीके पड़े Jio-Airtel के प्लान, 70 दिनों तक हर रोज मिलेगा 1.5GB डाटा समेत कई BenefitsOppo 6 Pro वर्जन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC दिया गया है। Oppo ने भारत में Oppo Reno 6 Pro को जुलाई महीने में लॉन्च किया था। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 0.7-माइक्रोन पिक्सल के साथ 1 / 2.0-इंच 64-मेगापिक्सल का OmniVision OV64B सेंसर मौजूद है। साथ ही इसकी तुलना में दूसरी डिवाइस में Sony IMX766 1.0-माइक्रोन नेटिव पिक्सल के साथ 1/1.56-इंच सेंसर दिया जा सकता है। नेटिव पिक्सल की बात करें तो यह 4-इन-1 बिनिंग के साथ 2.0 माइक्रोन तक बढ़ सकते हैं और सेंसर DOL-HDR ऑल-पिक्सेल ऑटोफोकस का सपोर्ट करता है।कथित Oppo Reno 7 Pro वही फोन हो सकता है जिसे चीनी कंपनी Oppo ने US आधारित फोटोग्राफी कंपनी के साथ Kodak ने लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि इस फोन में क्लासिक Kodak कैमरा डिजाइन को ट्रीब्यूट दिया गया है। इसमें Sony IMX766 50 मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसके बाद 13 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो कैमरा होगा। साथ ही 3 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप कैमरा होगा।खुशखबरी! बजट स्मार्टफोन वाले भी खेल पाएंगे BGMI, जल्द आ सकता है Lite वर्जन, PUBG Mobile Lite को करेगा रिप्लेसकुछ पुराने लीक्स के अनुसार, Oppo Reno 7 की बात करें तो यह मेटल फ्रेम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके डाउनग्रेड मॉडल में भी यह डिजाइन दिया गया था। साथ ही कहा जा रहा है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।