Oppo Watch Free Launch Date in India: Oppo अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च के लिए बिल्कुल तैयार है। कंपनी 4 फरवरी को Oppo Reno 7 Series Launch करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के साथ अपनी नई Oppo Smartwatch जिसका नाम Oppo Watch Free है। बता दें कि स्मार्ट वियरेबल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर काफी समय पहले ही लिस्ट किया जा चुका था। लॉन्च की तारीख की घोषणा ओप्पो ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए की है।बता दें कि Oppo Watch Free को पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। ओपो की इस Smartwatch में ऑप्टिकल हार्ट रेट ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर के साथ 1.64-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Oppo Watch Free Featuresओप्पो वॉच फ्री में 280×456 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.64-इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच 2-.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आ रही है। इसमें आपको वियरेवल 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन SpO2 सेंसर दिया गया है।ये स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आ रही है, जिसमें नींद की निगरानी, खर्राटों की निगरानी और डेली एक्टीविटी की निगरानी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ये 100 से अधिक वॉच फेस के साथ भी आती है। इसमें वियरेबल वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया है। Oppo Watch Free ई-स्पोर्ट्स मोड के साथ आ रही है, जो स्मार्टफोन से सभी नोटिफिकेशन को डायवर्ट करता है। डिवाइस में 230mAh की बैटरी दी गई है , जो एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है।Oppo Watch Free Price in India (संभावित)कहा जा रहा है कि स्मार्ट वियरेबल की भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम है। इसमें यूजर्स को क्विक सैंड गोल्ड और साइलेंट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगी।