Paytm म्यूजिक साउंडबॉक्स भारत में लॉन्च, मनी के साथ म्यूजिक का मजा, जानें डिटेल – paytm launched music soundbar in india check all details

पेटीएम की ओर से पॉकेट साउंडबॉक्‍स और पेटीएम म्‍यूजिक साउंडबॉक्‍स लॉन्च किया गया है। यह एक 4जी इनेबल्‍ड पेमेंट सिस्टम है। पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्‍स अपनी तरह का पहला पोर्टेबल डिवाइस है। मौजूदा वक्त में पेटीएम साउंडबॉक्स मौजूद है। लेकिन इसमें अभी तक म्यूजिक का ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन अब पेटीएम की तरफ से नया पॉकेट साउंडबार लॉन्च किया गया है।मिलेगी 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफपेटीएम साउंडबॉक्स आसानी से आपकी जेब में आ जाएगा। इस पेटीएम साउंडबॉक्स का साइज डेबिट कार्ड जितना छोटा होता है। ऐसे में इस साउंडबार को आसानी से इधर-उधर लाया ले जा सकेगा। ऐसे में कारोबार गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। यह साउंडबार यूजर्स को इंस्टैंट पेमेंट का ऑडियो अलर्ट देता है। इसमें 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी मिलती है। वही अगर आपके पास रोशनी कम है, तो इसमें एक टॉर्च मिलती है, जिसे आसानी से पेमेंट किया जा सकेगा।Paytm पर अब बिना PIN डाले होगा Payment, बस करना होगा ये कामम्यूजिक के साथ मिलेगा पेमेंट का नोटिफिकेशनपेटीएम म्‍यूजिक साउंडबॉक्‍स एक स्‍पीकर की तरह काम करता है। यह भुगतान के नोटिफिकेशंस देता है। इसे ब्‍लूटूथ की मदद से फोन से कनेक्ट करके म्यूजिक भी सुना जा सकेगा। फोन में 7 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलीता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। वॉच में 4वाट का दमदार स्‍पीकर मिलेगा। पेटीएम साउंडबार में वॉइस ओवरले फीचर दिया गया है, जिसके द्वारा कारोबारी संगीत बजते समय भी भुगतान के नोटिफिकेशंस सुन सकते हैं।क्या है इसका फायदाजैसा आप जानते हैं कि पेटीएम साउंडबार आपके हर पेमेंट का नोटिफिकेशन देता है। लेकिन अब इसे पेमेंट नोटिफिकेशन के साथ ही म्यूजिक साउंडर बार की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।