Philips TWS Earbuds under 5000: Philips ब्रांड लाइसेंस TPV Technology ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपने कमाल के TWS Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK दोनों ही ईयरबड्स के जरिए आप म्यूजिक कंट्रोल करना और बिना स्मार्टफोन को निकाले कॉल्स को उठा पाएंगे। एक खास बात Philips SBH2515BK/10 सिर्फ ईयरबड ही नहीं बल्कि Power Bank का भी काम करेंगे। आइए आपको दोनों ही मॉडल्स की कीमत और फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं।Philips SBH2515BK/10 Featuresइन ईयरबड्स को 6mm neodymium acoustic ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है, बता दें कि ये TWS Earbuds मोनो मोड से लैस है जिसकी मदद से आप ड्राइविंग करते वक्त या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते समय एंबिएंट साउंड को सुन पाएंगे।ये भी पढ़ें-25 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आए नए Soundcore R100 TWS Earbuds, कीमत 2,000 रुपये से बहुत कमकनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 है जो 10 मीटर तक वायरलेस सपोर्ट देता है। केस के बाहर निकालते ही इंस्टेंट ब्लूटूथ पेयरिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे कि ईयरबड्स कनेक्ट हो जाते हैं। दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज पर 110 घंटे तक प्लेटाइम मिलता है। बड्स का चार्जिंग केस इसकी सबसे बड़ी खूबी है, इसमें 3,350mAh की बैटरी दी गई है जो पावर बैंक (Power Bank) का भी काम करती है। जी हां, आपने सही पढ़ा सिर्फ ईयरबड्स ही नहीं चार्जिंग केस आपका फोन पर भी चार्ज कर सकता है।Philips TAT3225BK Featuresइन ईयरबड्स को 13mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट है। चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। दावा किया गया है कि केस दो घंटे में ईयरबड्स को फुल चार्ज कर देता है। ये भी पढ़ें-25 हजार से कम में खरीदें 1.5 Ton 3 Star AC मॉडल्स, 42% तक की छूट और 10% कार्ड डिस्काउंट भीबता दें कि ईयरबड्स में भी इन-बिल्ट बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 6 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। स्पलैश और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग प्राप्त है।Philips SBH2515BK/10 Price in Indiaइस Philips TWS Earbuds की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है तो वहीं Philips TAT3225BK Price in India की बात करें तो इनकी कीमत 7,990 रुपये है।ये भी पढ़ें-15 पॉपुलर Smartphone Apps जो बजा देते हैं बैटरी की बैंड! इस्तेमाल करने से पहले देख लें पूरी लिस्टहालांकि, दोनों ही Earbuds ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 9 अगस्त तक स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत के साथ उपलब्ध होंगे, Philips SBH2515BK/10 को 4999 रुपये तो वहीं Philips TAT3225BK को 2499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा।