हाइलाइट्स:पोको का काफी पावरफुल स्मार्टफोनगेमिंग लवर्स के लिए खास फीचर्स के साथजल्द ही भारत में होने वाला है लॉन्चनई दिल्ली।Poco Upcoming smartphone Poco F3 GT Specifications: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Poco के जिस स्मार्टफोन Poco F3 GT का दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है, उसकी लॉन्चिंग से पहले ही सारी स्पेसिफिकेशंस डीटेल सामने आ गई है। पोको एफ सीरीज के इस धांसू स्मार्टफोन को जल्द ही चीन और भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर इसकी झलक दिखी थी, जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग की खबर जोर पकड़ने लगी है।ये भी पढ़ें-काफी सस्ता! बंपर डिस्काउंट के साथ 43 इंच Smart TV खरीदने का मौका, देखें इन कंपनियों के बेस्ट टीवी डील्सPoco India ने तो पिछले महीने ही इस फोन का टीजर वीडियो जारी कर दिया था। माना जा रहा है कि पोको एफ3 जीटी रेडमी के धांसू फोन Redmi 40 Gaming Edition का रिब्रैंडेड वर्जन है, जो कि गेमिंग लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है।ये भी पढ़ें-शानदार लुक और फीचर्स वाला Realme Buds Q2 24 को Realme Narzo 30 5G के साथ होगा लॉन्चरेडमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का रिब्रैंडेड वर्जनदेखें खूबियां खासPoco F3 GT की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। Android 11 के MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन को 6 जीबी, 8जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर आने वाले पोको एफ3 जीटी में ऑक्टा कोर MediaTek MT6893 Dimensity 1200 5G प्रोसेसर और Mali-G77 MC9 जीपीयू लगा होगा। IP53 डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन वाले इस फोन में कई और भी शानदार खूबियां हैं।ये भी पढ़ें-65 इंच का धांसू Sony Bravia XR A80J OLED 4K TV लॉन्च, फीचर्स देख मूड बन जाएगा, कीमत देख लेंपोको के इस फोन की खूबियां जबरदस्तबैटरी और कैमरा जबरदस्तPoco F3 GT को 5065 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको का दावा है कि इस फोन को पूरी तरह चार्ज होने में महज 42 मिनट लगते हैं। ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आ रहे इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।ये भी पढ़ें-Apple के महंगे फोन तो देख लिए, अब जरा iPhone SE की प्राइस, वेरिएंट, ऑफर्स डीटेल्स भी देखेंपूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें