हाइलाइट्स:Poco X3 Pro को मिला नया अपडेटMIUI 12.5 अपडेट में मिलेगा बेहतर अनुभवजल्द ही यूजर्स को हो जाएगा उपलब्धनई दिल्ली। Poco ने इस साल की शुरुआत में Poco X3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस फोन को MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया गया है। वहीं, अब कंपनी ने Poco X3 Pro के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जो MIUI 12.5 है। इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के पास रोलआउट कर दिया जाएगा। बता दें कि मई महीने में Poco X3 Pro की यूरोपिय यूनिट्स को यह अपडेट जारी किया गया था। वहीं, अब भारत में इस डिवाइस को यह लेटेस्ट अपडेट जारी किया जा रहा है। यह जानकारी ट्विटर के एक टिप्सटर ने शेयर की है। कहा जा सकता है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को बेहद एक्सपीरियंस उपलब्ध होगा।Google Chrome पर आने वाली बेकार की नोटिफिकेशन्स से हो गए हैं परेशान, मिनटों में इस तरह करें ब्लॉकट्वीट के अनुसार, Poco X3 Pro के भारतीय वेरिएंट को MIUI 12.5.3.0.RJUINUXM वर्जन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह MIUI 12.5 का स्टेबल वर्जन है। यह अपडेट 830MB का है। इस अपडेट की बात करें तो इस अपडेट के चलते आपको जेस्टर्स में इंस्टैंट रिस्पॉन्स, रेंडरिंग पावर में 20 फीसद वृद्धि, एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच जून 2021 एडिशन और सिस्टम सिक्योरिटी बेहतर मिलेगी।जल्द ही कंपनी भी कम्पलीट चेंजलॉग उपलब्ध कराएगी। बता दें कि यह एक OTA अपडेट है। इस अपडेट को फेजेज में सभी Poco X3 Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल रैंडमली ही यूजर्स को अपडेट दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी यूजरबेस को यह उपलब्ध करा दिया जाएगा।खुद की एक्टिविटीज को बेहतर तरह से कर पाएंगे ट्रैक, Google Maps लाया यह मजेदार और कमाल का फीचरबता दें कि MIUI 12.5 अपडेट इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह अपने पुराने वर्जन से बेहद तेज और लाइट है। कंपनी का दावा है कि Xiaomi की यह कस्टम स्कीन MIUI 12 के मुकाबले 35 फीसद कम बैकग्राउंड मैमोरी लेती हैं और 25 फीसद कम पावर कंज्पशन करती है। यह भी बताते चले कि यह नया अपडेट Poco X3 Pro यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएंगे।