Moto G84 को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह 5G सपोर्टेड फोन होगा। इस फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है। यहां बताया गया है कि इसमें आकर्षक कलर्स दिए जाएंगे जिनमें पैनटोन वीवा मैजेंटा कलर शामिल होगा। कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और pOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।Moto G84 की क्या होगी कीमत:Moto G84 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की खबर है। इसका पहला मॉडल 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसकी कीमत 20,000 रुपये हो सकती है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 22,000 रुपये हो सकती है। फोन को व्हाइट ब्लैक और मैजेंटा कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लैक कलर में आने वाला वेरिएंट PMMA फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, बाकी के दो वीगन लैदर फिनिश के साथ आएंगे। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।Moto G85 5G : बाजार में मोटोरोला ला रहा धाकड़ बैटरी वाला 5G Smartphone, देखें वीडियोMoto G84 के फीचर्स:Moto G84 में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया होगा। इसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया जा सकता है। इस रेंज में यह प्रोसेसर कई फोन्स में दिया जाता है। Moto G84 में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई होगी। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिए गए होंगे जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में डेप्थ या मैक्रो सेंसर नहीं दिया गया है।Moto G84 में एंड्रॉइड 13 दिया गया होगा। फोन के साथ एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी दिया जाएगा। इसमें तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का वादा किया गया है। फोन में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं।