नई दिल्लीआज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में म्यूजिक काफी सुकून देता है। वैसे तो आज लगभग हर किसी शख्स के पास स्मार्टफोन है जिसकी मदद से दुनियाभर के गाने और हर तरह का म्यूजिक सुना जा सकता है। लेकिन जो बात बड़े स्पीकर्स में है, वह स्मार्टफोन के स्पीकर में नहीं। 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे है। वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर कुछ ऐसे स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं राजेश भारतीऐसे हुई शुरुआतवर्ल्ड म्यूजिक डे की शुरुआत साल 1982 में फ्रांस में हुई थी। फ्रांस का हर शख्स किसी न किसी तरह से म्यूजिक से जुड़ा हुआ था। फ्रांस के लोगों की म्यूजिक के प्रति दीवानगी को देखते हुए 21 जून 1982 को आधिकारिक रूप से म्यूजिक डे की घोषणा हुई थी। बाद में म्यूजिक के लिए एक खास दिन तय करने के लिए कई देश आगे आए। इसके बाद बहुत सारे देशों में 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाने लगा।एक से बढ़कर एक ऑफर्स! AC, पंखा-कूलर और टीवी को सस्ते में खरीदने का मौकाइन ब्लूटूथ स्पीकर्स संग म्यूजिक में खो जाएंपोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स की सबसे बड़ी खूबी है कि ये साइज में छोटे होते हैं और इन्हें कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। इनमें बैटरी होती है। इन्हें ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर या लैपटॉप या टैबलेट से कनेक्ट करें और म्यूजिक में खो जाएं। कुछ ब्लूटूथ स्पीकर इस प्रकार हैं:boAt Stone 650खूबियां- इस स्पीकर का बेस इसकी साउंड क्वॉलिटी को बढ़ा देता है।- वॉटर रेजिस्टेंट की सुविधा यानी पानी की हल्की-फुल्की बौछारों का कोई असर नहीं होता।- ब्लूटूथ के अतिरिक्त मेमरी कार्ड लगाकर भी म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।- इसमें पेनड्राइव लगाने की भी सुविधा।- ब्लूटूथ की रेंज काफी बेहतर है। 12 मीटर तक भी कनेक्टिविटी बनी रहती है।खामियां- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में कई बार परेशानी आ जाती है।- फुल वॉल्यूम में म्यूजिक की आवाज क्लियर सुनाई नहीं देती यानी कुछ फटने लगती है।स्पेसिफिकेशंसपावर आउटपुट: 10 वॉटबैटरी बैकअप: 7 घंटेचार्जिंग टाइम: 2 घंटेकीमत: 1,999 रुपयेUbon GBT-17Aखूबियां- गब्बर सीरीज के इस स्पीकर का बेस काफी अच्छा है।- इसमें FM रेडियो भी है।- इसके साथ माइक भी आता है जिसे इसमें कनेक्ट करके गाना गाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।- इसे ब्लूटूथ के अतिरिक्त USB केबल से भी कनेक्ट कर सकते हैं।- अगर स्मार्टफोन नहीं है तो मेमरी कार्ड लगाकर म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा सकता है।खामियां- माइक लगाकर अगर कुछ बाेलें तो आवाज कुछ गूंजती है।- बैटरी फुल होने का कोई संकेत नहीं दिया गया है।स्पेसिफिकेशंसपावर आउटपुट: 10 वॉटबैटरी बैकअप: 6 घंटेचार्जिंग टाइम: 2 घंटेकीमत: 2,049 रुपयेVingaJoy GVT-298 Junior Towerखूबियां- इस स्पीकर का डिजाइन और लुक काफी प्रीमियम है।- इसकी आवाज क्वॉलिटी काफी दमदार है।- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। इसकी रेंज 11 मीटर तक है।- इसमें FM भी दिया गया है। साथ ही मेमरी कार्ड लगाकर भी म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।खामियां- यह स्पीकर लंबाई में है। ऐसे में इसके गिरकर नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।- वॉल्यूम फुल करने पर आवाज की क्वॉलिटी कुछ गिर जाती है।स्पेसिफिकेशंसपावर आउटपुट: 5 वॉटबैटरी बैकअप: 5 घंटेचार्जिंग टाइम: 2 घंटेकीमत: 2,999 रुपयेSONY SRS-XB12खूबियां- साउंड क्वॉलिटी जबरदस्त है। इसमें एक्स्ट्रा बेस दिया गया है जिससे साउंड क्वॉलिटी और बेहतर हो जाती है।- यह पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। बारिश में भीग जाए तो चिंता की कोई बात नहीं।- फुल वॉल्यूम में भी आवाज एकदम क्लियर रहती है।- यह स्पीकर साइज में छोटा और वजन में हल्का है। ऐसे में इसे कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं।- गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा।खामियां- मेमरी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं।- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी खास बेहतर नहीं है। कई बार 5 मीटर पर कनेक्टिविटी टूट जाती है।स्पेसिफिकेशंसपावर आउटपुट: 10 वॉटबैटरी बैकअप: 16 घंटेचार्जिंग टाइम: 2 घंटेकीमत: 3,490 रुपयेदमदार आवाज के लिए ये स्पीकर हैं जबर्दस्तPortronics Sound Slick IIखूबियां- आवाज क्लॉविटी दमदार है। घर पर अपने परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-सी पार्टी काफी अच्छे से कर सकते हैं।- इसके साथ रिमोट कंट्रोल आता है, जिसकी मदद से वॉल्यूम कम या ज्यादा और म्यूजिक को पॉज/प्ले आदि कर सकते हैं।- ब्लूटूथ के जरिए स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।- इसमें पेन ड्राइव भी लगा सकते हैं।खामियां- इसे दीवार पर लगाने के दौरान पावर केबल लगाने में कुछ परेशानी होती है।- इसमें दी गई 3D साउंड क्वॉलिटी बहुत अच्छे से काम नहीं करती।पावर आउटपुट: 40 वॉटकीमत: 3,499 रुपयेSoundcore Raveखूबियां- यह पार्टी स्पीकर है। इसकी साउंड क्वॉलिटी जबरदस्त है। स्पीकर में ही सबवूफर लगे हैं। वॉटर रेजिस्टेंट है।- इसमें बैटरी दी हुई है। बैटरी बैकअप 24 घंटे का है। बैटरी 2 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं।- ऑडियो क्वॉलिटी को रिमोट के अतिरिक्त Soundcore की ऐप के जरिए भी मैनेज कर सकते हैं।खामियां- 160 वॉट पावर आउटपुट वाले स्पीकर की साउंड क्वॉलिटी में बहुत ज्यादा दम नहीं है।- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में कई बार परेशानी आ जाती है।पावर आउटपुट: 160 वॉटकीमत: 13,499 रुपयेJBL Moviebar 100खूबियां- आवाज क्वॉलिटी दमदार। बेस भी भी जबरदस्त है।- वॉल्यूम बढ़ाने पर भी म्यूजिक की आवाज क्लियर सुनाई देती है। ब्लूटूथ के अतिरिक्त इसमें पेनड्राइव भी लगाकर म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं।खामियां- इसमें मेमरी कार्ड नहीं लगा सकते।- कम वॉल्यूम पर बेस क्वॉलिटी कुछ फीकी हो जाती है।पावर आउटपुट: 220 वॉटकीमत: 13,999 रुपयेनोट:- कीमतों में बदलाव मुमकिन।- इन स्पीकर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।- इन स्पीकर्स के अलावा मार्केट में और भी कंपनियों के स्पीकर्स मौजूद हैं।