हाइलाइट्स:बेहद कमाल के हैं ये पावरबैंक्स10000mah की मिलती है बैटरीAmazon पर हैं उपलब्धवेदांत कुमार, नई दिल्ली। आजकल सभी के पास उनका स्मार्टफोन है चाहे वो एक स्टूडेंट हो या फिर एक कामकाज करने वाला व्यक्ति। सभी अपने स्मार्टफोन का दिल खोल के इस्तेमाल करते हैं। अगर एक पल भी फोन आपसे दूर हो जाए या फिर आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए तो उसके बिना रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा भी हो जाता है कि आप अपना फोन फुल चार्ज करना भूल जाते हैं और काम के वक्त आपका फोन आपका साथ छोड़ देता है। इसके चलते आपके सामने बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। आज हम आपके लिए 5 ऐसे कमाल के पावरबैंक्स की जानकारी लाए हैं जो दमदार भी हैं और कीमत भी कम है। इनकी मदद से आप अपने फोन को बहुत जल्दी चार्ज कर पाएंगे वो भी बहुत कम टाइम में। ये आपके तब ज्यादा काम आएंगे जब आप कहीं घूमने जा रहे हों और आपके पास चार्जिंग प्वाइंट न हो। तो आइए जानते है इन कमाल के पावरबैंक्स के बारे में।Google Chrome पर आने वाली बेकार की नोटिफिकेशन्स से हो गए हैं परेशान, मिनटों में इस तरह करें ब्लॉकpTron Dynamo Pro 10000mAh 18W QC3.0 PD Power Bank: यह दमदार पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत Amazon से 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फास्ट चार्ज, टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट्स जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके जरिए स्मार्टफोन्स और स्मार्ट डिवाइसेज चार्ज की जा सकती हैं। Ambrane 10000mAh Li-Polymer Power Bank: यह दमदार पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत Amazon से 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.5 बार चार्ज कर सकता है। वहीं, 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.8 बार चार्ज किया जा सकता है।Tips And Tricks: खतरे में है आपके फोन का निजी डाटा, अगर नहीं किए ये 8 काम तो पड़ेगा पछतानाSyska 10000 mAh Li-Polymer: यह दमदार पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत Amazon से 749 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.2 बार चार्ज कर सकता है। वहीं, 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.6 बार चार्ज किया जा सकता है। Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 3i: यह दमदार पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत Amazon से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.1 बार चार्ज कर सकता है। वहीं, 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.4 बार चार्ज किया जा सकता है।चोरी या खो गया है PAN कार्ड? घबराएं नहीं, मिनटों में डाउनलोड हो जाएगा E-PAN, नहीं रहेगी फिजिकल कार्ड की जरुरतURBN 10000 mAh Li-Polymer Ultra Compact Power Bank: यह दमदार पावरबैंक 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 12W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत Amazon से 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 3000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 2.4 बार चार्ज कर सकता है। वहीं, 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को 1.4 बार चार्ज किया जा सकता है।