हाइलाइट्सPUBG New State कल होगा रिलीजयहां जानें कहां मिलेगा डाउनलोड लिंकएंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर होगा उपलब्धनई दिल्ली। क्या आप PUBG लवर हैं? अगर हां, तो हम आपके लिए एक जबरदस्त खबर लाए हैं। बता दें कि PUBG न्यू स्टेट कल यानी 11 नवंबर को भारत समेत ग्लोबल स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। PUBG New State मोबाइल गेम एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों के लिए रिलीज किया जाएगा। बैटल रॉयल गेम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस गेम को यहां से डाउनलोड किया जा सकेगा।सर्दी में मिलेगा गर्मी का एहसास! पंखे की कीमत से भी में खरीदें Room Heater, साथ में 1 साल की लंबी वारंटी भीगेम डेवलपर क्राफ्टन इस साल की शुरुआत से ही PUBG New State को लेकर टीज कर रहा है। लगातार इस गेम की डिटेल्स शेयर की जा रही हैं। वहीं, अब आखिरकार कल ग्लोबल स्तर पर PUBG New State को सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। PUBG New State मौजूदा PUBG मोबाइल गेम का फ्यूचरिस्टिक वर्जन होगा। अभी की बात करें तो यह गेम देश में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में उपलब्ध कराया गया है। इस गेम को जब भारत में बैन कर दिया गया था तब BGMI ने यूजर्स को राहत दी थी। हालांकि, इस गेम को लॉन्च होने में भी समय लगा था। पहले इस गेम को इतना पसंद नहीं किया गया था लेकिन अब इसे यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से यह गेम Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए भारत समेत दुनियाभर में उपलब्ध है। PUBG New State रिलीज का समय-इस गेम को लॉन्च करने की अभी तक कोई स्पेसिफिक समय नहीं बताया गया है। लेकिन क्राफ्टन आमतौर पर दोपहर के समय में अपने गेम लॉन्च करता है। ऐसे में इसी समय की उम्मीद हम PUBG New State के लिए भी कर सकते हैं।सस्ते लेकिन टिकाऊ! इन धाकड़ लैपटॉप्स को बेहद सस्ते में ले जाएं घर, चुकाने होंगे हर महीने 1,000 से भी कमपबजी न्यू स्टेट डाउनलोड लिंक-गेम डेवलपर क्राफ्टन एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी गेम जारी करेगा। Android यूजर्स Google Play Store से गेम डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि iPhone यूजर्स को Apple ऐप स्टोर पर जाना होगा।PUBG New State एपीके + ओबीबी डाउनलोड लिंक-PUBG New State एपीके फाइल अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार कई कंटेंट क्रिएटर्स हैं जिनके पास गेम चलाने के लिए पहले से ही आवश्यक एपीके और ओबीबी फाइल्स मौजूद हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि गेम को किसी थर्ड पार्टी के लिंक के जरिए डाउनलोड न करें। इसके बजाय केवल आधिकारिक लिंक/पाथ जैसे कि Google Play स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर का उपयोग करें।ये थर्ड पार्टी डाउनलोड लिंक वेरिफाईड नहीं होते हैं। ये डिवाइस के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। यह आपके डेटा को हैक कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप PUBG New State मोबाइल गेम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर क्राफ्टन के आधिकारिक रिलीज होने का इंतजार करें।