Realme का इस हफ्ते के आखिर में एक इवेंट होने वाला है। बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को भारत में Realme Narzo 50 Series, Realme Smart TV Neo और Realme Band 2 को उतारा जाएगा। इसके अलावा इवेंट में Realme 4K TV Stick और Realme Robot Vacuum को भी लॉन्च किया जाएगा। यह साल का कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है। इन सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानते हैं।Realme Narzo 50 Seriesकंपनी ने कंफर्म किया है कि इवेंट में Narzo Narzo 50A पेश किया जाएगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो ये आगामी रियलमी फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। ये भी पढ़ें-तैयार कर लो Wishlist! Big Billion Days Sale में 15 हजार तक सस्ते मिलेंगे ये मोबाइल्स, देखें आपका ड्रीम फोन है या नहींकंपनी का एक नया स्मार्ट टीवी भी पेश होने वाला है, जिसे Smart TV Neo नाम दिया गया है। अन्य Neo ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की तरह, Realme Smart TV Neo रेगुलर 32 इंच स्मार्ट टीवी का एक टोन-डाउन वर्जन होगा, लेकिन स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। मगर वेबसाइट पर आए टीजर से यह साफ होता है कि यह टीवी कैसा हो सकता है। टीवी पर तीनों तरफ बहुत स्लिम बेजल हो सकते हैं, वहीं चौथे और निचले हिस्से में Realme की ब्रांडिंग होगी। लॉन्च के वक्त Realme Smart TV Neo के बारे में जानने का मौका मिलेगा।ये भी पढ़ें-Jio ने यूजर्स की करा दी चांदी, इन सस्ते प्लान्स पर दे रही है 20% Cashback, लिस्ट में देखें किन पैक पर होगा फायदाइसके अलावा Realme Band 2 भी ग्राहकों के लिए आने वाला है, इस बैंड को बीते सप्ताह मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इस बैंड में पहले वाले रियलमी बैंड के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले होगी। हेल्थ ट्रैकिंग और फिटनेस फीचर्स से लैस इस बैंड में हार्ट रेंट मॉनिटर फीचर, SpO2 मॉनिटर और 90 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे।ये भी पढ़ें-बैटरी जो चलती जाए! देखें 7000mAh की तगड़ी क्षमता वाले 3 शानदार फोन्स, कीमत 10,999 रुपये से शुरूRealme Vacuum Robot इस साल के शुरुआत में यूरोप में पेश किया गया था और अब यह भारत में भी दस्तक दे सकता है। इवेंट में कंपनी की पहली स्ट्रीमिंग स्टिक भी लॉन्च की जाएगी। यह स्टिक 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट कर सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसमें Google TV इंटरफेस होगा।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें