स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Redmi सीरीज के A2+ का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Redmi A2+ को अब 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। नए वेरिएंट के अलावा इस फोन के सभी फीचर्स एक जैसे हैं। इससे पहले यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। चलिए जानते हैं Redmi A2+ के फीचर्स।Redmi A2+ के फीचर्स:इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी तक की रैम दी गई है जिसे 7 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में AI आधारित ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा QVGA कैमरा है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, यह 32 दिन तक स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है। सिंगल चार्ज में 150 घंटे तक का प्लेटाइम दिया जाता है।Xiaomi लॉन्च करेगा नया ट्रिमर:स्मार्टफोन्स और ऑडियो सेगमेंट के अलावा कंपनी और भी कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। कंपनी जल्द ही एक नया ट्रिमर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इस ट्रिमर को 4 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बाकी की डिटेल्स अभी साझा नहीं की गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स जरूर बताएगी।