हाइलाइट्स:भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज का जलवाकम दाम में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाला फोन20 लाख से ज्यादा फोन बिके महज 3 महीने में नई दिल्ली।Redmi Note 10 Series Smartphones Sale Record india: भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचने वाली कंपनी Xiaomi का वाकई जलवा है, तभी तो Redmi की हालिया लॉन्च Redmi Note 10 Series का जलवा है। शाओमी ने 3 महीने के अंदर ही भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज के 20 लाख से ज्यादा मोबाइल्स बेच डाले, जिनका मूल्य 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Redmi Note 10 Series में Redmi Note 10, Redmi Note 10S, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max जैसे स्मार्टफोन्स हैं।ये भी पढ़ें-साबुन से धोने वाला स्मार्टफोन! आ रहा है मोटोरोला का मजबूत Motorola Defy Rugged, देखें खूबियांरेडमी की बल्ले-बल्लेगुरुवार को Redmi Note 10 Series Sales Record का जिक्र करते हुए Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बताया कि भारत में लॉन्च के 3 महीने के अंदर Redmi Note 10 सीरीज के 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बिक चुके हैं, जिनका वर्थ 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि जल्द ही Redmi Note 10 5G भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी इंडिया के प्रमुख का कहना है कि भारत में अगर रेडमी स्वतंत्र ब्रैंड होता तो यह भारत का चौथा सबसे बड़ा ब्रैंड होता। रेडमी नोट 10 सीरीज मोबाइल्स ने बिक्री के मामले में कोरोना संकट काल में भी रेकॉर्ड बनाया है और इस बजट और मिड रेंज फोन का जबरदस्त जलवा है।ये भी पढ़ें-बारिश के मौसम में अपने स्मार्टफोन को कैसे रखें सुरक्षित, जानें 5 आसान तरीके, नहीं होगा फोन को नुकसानभारत में रेडमी के मोबाइल्स सबसे ज्यादा बिकते हैंजरा इन मोबाइल्स की कीमत जान लेंRedmi Note 10 सीरीज मोबाइल्स की कीमत की बात करें तो Redmi Note 10 को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन्स को एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 10 Pro को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं Redmi Note 10 Pro Max को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 10एस को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।ये भी पढ़ें-लीजिए, Samsung का एक और धांसू फोन Samsung Galaxy F22 लॉन्च होगा, सपोर्ट पेज लाइव, देखें खूबियांशानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोनफोन है जबरदस्तRedmi Note 10 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। रेडमी के इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 678 SoC प्रोसेसर लगा है। एंड्रॉइड 11 के एमआईयूआई 12 ओएस पर बेस्ड इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। रेडमी नोट 10 में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।ये भी पढ़ें-महंगे Airpods जैसे फीचर्स वाला सस्ता Honor Earbuds 2 SE लॉन्च, 32 घंटे बैटरी बैकअप, देखें कीमत