भारत में लगभग सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने प्लान्स में बदलाव कर रहे हैं। इस मामले में रिलायंस जियो भी पीछे नहीं है। अन्य कंपनियों से सस्ते प्लान्स के बावजूद कंपनी अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव कर रही है। हालांकि, एक्स्ट्रा डेटा के साथ इसके प्रीपेड प्लान और बेहतर हो गए हैं। रिलायंस जियो तीन प्रीपेड पैक के साथ एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट्स प्रदान कर रही है। ये प्लान उन पैक के साथ ओटीटी बेनिफिट्स के साथ बड़ी मात्रा में डेटा प्रदान करते हैं।रिलायंस जियो एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट्स: चेक डिटेल्सJio इस कैटेगरी में तीन पैक ऑफर करता है। इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 499 रुपये, 888 रुपये और 2,599 रुपये है। इसी सेगमेंट के पहले प्लान की कीमत 499 रुपये है, जो बेस्ट सेलिंग पैक के रूप में पॉपुलर है, जहां यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 मैसेज और 28 दिनों के लिए Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसमें एक साल के लिए अतिरिक्त 6GB डेटा और Disney+ Hotstar का एक्सेस शामिल है। इस पैक को बेस्ट सेलर पैक के रूप में जाना जाता है।888 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन एक्स्ट्रा 5GB डेटा और 2GB डेटा मिलता है। इसमें JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud, अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 मैसेज शामिल हैं। इस पैक को सुपर वैल्यू पैक के नाम से जाना जाता है और यह एक साल के लिए Disney+ Hotstar एक्सेस की पेशकश करता है।2,599 रुपये का पैक 365 दिनों के लिए लाभ प्रदान करता है। यह प्लान प्रतिदिन 2GB डेटा, अतिरिक्त 10GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 मैसेज, JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud ऐप समान अवधि के लिए प्रदान करता है। हालांकि, ग्राहकों को एक साल के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलेगा।इन पैक्स के अलावा और भी दो पैक हैं, जहां यूजर्स को इन्हीं ऐप का एक्सेस मिलेगा। इन पैक्स की कीमत 666 रुपये और 2,599 रुपये शामिल है। 666 रुपये का पैक 56 दिनों के लिए लाभ प्रदान करता है। यह पैक प्रति दिन 2GB डेटा, प्रति दिन 100 मैसेज, समान अवधि के लिए असीमित कॉलिंग भी प्रदान करता है। इसमें Jio ऐप्स एक्सेस और एक साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है। 888 रुपये का पैक प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है, 84 दिनों के लिए Jio ऐप्स एक्सेस प्रदान करता है। यह पैक सभी ऐप्स से कंटेंट प्रदान करता है।