अगर आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि मार्केट में एक फर्जी एंड्रॉइड ऐप आ चुकी है। इस खतरनाक ऐप का नाम SafeChat है। लेकिन यह वास्तव में बिल्कुल भी सेफ नहीं है। इसका इस्तेमाल इसके नाम से बिल्कुल उल्टा है। अगर आपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया है, तो यह आपके संवेदनशील डेटा को चोरी कर सकता है। सेफचैट ऐप इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि यह सीधे वॉट्सऐप पर मैलेशियस पेलोड करता है।बेहद खतरनाक है सेफचैट ऐपसाइबर सिक्योरिटी फर्म Cyfirma की रिपोर्ट के मुताबिक इस एडवांस्ड एंड्रॉइड स्पाईपेयर की पहचान हो चुकी है। यह मैलवेयर साउथ एरिया रीजन में यूजर्स को टारगेट कर रही है। यह मैलवेयर एक फेक चैटिंग ऐप है, जिसे यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए यूजर्स तक पहुंचा रहे हैं। टेक्निकल एनालिस्ट ने दावा किया है कि इस मैलवेयर के पीछे APT bahamut है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मैलेशियल ऐप DoNot की तरह फैल रहा है।Sova Virus खाली कर देगा आपका अकाउंटनया ऐप इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम, सिग्नल, वॉट्सऐप, वाइबर और फेसबुक मैसेंजर से यूजर डेटा ट्रैक कर सकता है।कैसे करें बचावएक्सपर्ट की मानें, तो SafeChat ऐप की लिंक को वॉट्सऐप से फैलाया जा रहा है। ऐस में यूजर्स को वॉट्सऐप पर किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।किसी के साथ अपनी पर्सनल जानकारी नहीं साझा करना चाहिए। खासकर किसी भी संदिग्ध मैसेज को ओपन न करें।किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।किसी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीटी या कोई पर्सनल जानकारी न साझा करें।