Samsung का धमाका! Galaxy A54 और Galaxy A34 हुए लॉन्च, जानें डिटेल – samsung galaxy a54 and galaxy s34 announced in india

नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 दो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों 5G इनेबल्ड और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाते हैं। साथ ही 5000mAh बैटरी दी गई है। हालांकि फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। फोन में शानदार ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन (VDIS) सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A54 के स्पेसिफिकेशनसैमसंग गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन Exynos 1380 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम 128GB स्टोरेज के साथ ही 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। Galaxy A54 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन डुअल सिम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। Galaxy A34 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy A34 स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी A34 में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। जबकि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और इसमें 48MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 13MP कैमरा मौजूद है।